Vastu Tips For House: शास्त्रों के अनुसार झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए घर में झाड़ू लगाते समय व रखते समय कुछ नियमों को ध्यान में रखना जरूरी होता है. अगर इन बातों को नजरअंदाज कर दिया जाए, तो मां लक्ष्मी रुठ कर चली जाती हैं. घर की साफ-सफाई में झाड़ू-पोछे का अहम रोल होता है. ये घर में प्रवेश करने वाली नकाराक्मत ऊर्जा का नाश करती हैं. लेकिन वास्तु में झाड़ू-पोछा करने के कुछ नियमों की बात कही गई है. आइए जानें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में झाड़ू लगाने के लिए सूर्योदय के बाद का समय एकदम सही होता है. मान्यता है कि घर में नित्य रूप से सफाई करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. अगर आप रात में सफाई करते हैं, तो घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जाएं बाहर नहीं निकल पाती. इसलिए सूर्योदय के बाद ही घर की सफाई करें. आइए जानें वास्तु के नियमों के बारे में. 


यूं करें झाड़ू का प्रयोग


ये भी पढ़ें- Numerology: इस तारीख में जन्में लोगों पर होती है शनिदेव की शुभ दृष्टि, परिश्रम के दम पर पाते हैं ऊंचा मुकाम


- वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में झाड़ू हमेशा सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले ही लगाएं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है. 


- घर में किसी भी खुले स्थान पर भूलकर भी झाड़ू न रखें. ऐसा करना अपशकुन होता है. इसलिए इसे छिपा कर रखें.


- ऐसी मान्यता है कि झाड़ू को भोजन कक्ष में रखने से भी बचना चाहिए. अगर कोई ऐसा करता है, तो इससे घर का अनाज जल्दी खत्म हो जाता है. साथ ही स्वास्थ्य  संबंधी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. 


- घर के बाहर रात के समय झाड़ू रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती. ये काम सिर्फ रात के समय ही करें. दिन में झाड़ू छिपा कर रखें. 


- वास्तु अनुसार कभी भी किसी जानवर जैसे गाय या कुत्ते को झाड़ू से न मारें. ये अपशकुन माना जाता है. 


- इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी भी व्यक्ति के घर से जाने के तुंरत बाद झाड़ू लगाने से परहेज करें. ऐसा करने पर व्यक्ति को असफलता का सामना करना पड़ता है. 


ये भी पढ़ें- Horoscope May 2022: इन राशि वालों को मई में मिलेगा तगड़ा प्रमोशन, खुलेगी किस्‍मत! पढ़ें मासिक राशिफल


- कभी भी घर में खड़ी झाड़ू न रखें. इसे अपशकुन माना गया है. नए घर में प्रवेश करते समय घर में नई झाड़ू लेकर ही जाएं. इससे नए घर में सुख-समृद्धि और बरकत बनी रहती है. 


- सूर्यास्त के समय भूलकर भी झाड़ू न निकालें. यह अपशकुन होता है. अगर कोई बच्चा अनाचक से घर में झाड़ू लगाने लगे तो समझना चाहिए कि कोई मेहमान घर आ सकता है. 


- इस बात का भी ध्यान रखें कि झाड़ू पर गलती से भी पैर न लगने पाए. ऐसा होने पर मां लक्ष्मी रूठ जाती है. 


- मान्यता है कि घर में नियमित रूप से पोछा लगाने से मां लक्ष्मी का वास होता है. वहीं, गुरुवार के दिन घर में पोछा भी नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती है.  


- साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा नमक मिला लें. नमक मिले पानी में पोछा लगाने पर फर्श के सूक्ष्म कीटाणु नष्ट हो जाते हैं. साथ ही घर की नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म होती है. सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू-पोछा भूलकर भी न करें. 


लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए करें ये उपाय 


अगर आप मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो घर के पास किसी मंदिर में तीन झाड़ू रख आएं. मंदिर में झाड़ू सुबह ब्रह्ममुहूर्त में ही रखें. ये काम अगर किसी विशेष दिन करेंगे, तो लाभ होगा. विशेष दिन का अर्थ है, जैसे किसी त्योहार के दिन या फिर शुक्रवार के दिन. ये काम बिना किसी को बताए गुप्त तरीकों से करें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)