Vastu Tips: सिंगल लोग आजमा लें वास्तु का ये नुस्खा, जीवन में आ जाएगी प्यार की बहार
Love Vastu Tips: व्यक्ति की लाइफ में फूल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. और जब बात लव लाइफ की हो तो ये फूल और भी खास हो जाते हैं. फूलों का सहारा दिल की बात कहने के लिए लिया ही जाता है. वास्तु के अनुसार प्यार पाने के लिए भी फूलों का इस्तेमाल किया जा सकता है. जानें.
Flower Remedy For Singles: जीवन में हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसे प्यार करने वाला जीवन साथी मिले. लाइफ में जिस व्यक्ति से वो प्यार करे उसी के साथ शादी रचाए. लेकिन हर व्यक्ति को उसकी इच्छा के मुताबिक चीजें मिल सके, ये जरूरी नहीं होता. ऐसे में वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं. वास्तु के इन उपायों को करने से सिंगल व्यक्ति के जीवन में प्यार की बहार आ जाती है. अगर आप भी बैचेलकर हैं और जीवन साथी की तलाश में हैं तो वास्तु का ये उपाय आपकी लाइफ में खुशियां ला सकता है.
वास्तु शास्त्र में सिंगल लोगों के लिए वास्तु से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बताया गया है. दिल की बात जुबां पर लाने के लिए या फिर कुछ उपायों में भी इन फूलों का इस्तेमाल बहुत कारगार है. इन्हें करते ही सिंगल लोगों की लाइफ डबल हो जाएगी. और जिंदगी प्यार से भर जाएगी. आइए जानें वास्तु के इन उपायों के बारे में.
ये भी पढ़ें- Dream Inperpretation: सपने में बार-बार इस चीज का दिखना सतर्क होने की ओर करता है इशारा, जानें क्या है इसका अर्थ
लव लाइफ के लिए आजमा लें ये वास्तु उपाय
- वास्तु जानकारों का कहना है कि जो लोग सिंगल हैं और पार्टनर की तलाश कर रहे हैं, वे लोग अपने पास एक गुलाब का ताजा फूल अवश्य रखें. ऐसा करने से लव पार्टनर मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
- गुलाब के फूलों का ये उपाय करते ही जीवन में खुशियां ही खुशियां छा जाएंगी. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में जाकर उन्हें गुलाब का फूल अर्पित करें. ऐसा करने से सच्चा प्यार मिलता है.
- अगर आप सिंगल हैं और जीवन में प्यार चाह रहे हैं तो अपने बेडरूम में एक कांच के बाउल में पानी भर कर रख लें. और इसमें गुलाब के फूल डाल लें. ऐसा करने से भी जीवन में सच्चे प्यार की एंट्री होती है.
- वास्तु में रजनीगंधा के फूलों को प्यार का प्रतीक माना गया है. इसकी खुशबूं एकदम से अपनी ओर आकर्षित करती है. आप भी अपने कमरे में रजनीगंधा के फूल रख सकते हैं. इससे भी जीवन में प्यार की संभावना बढ़ती है.
- वास्तु जानकारों का मानना है कि फूलों से जुड़ा कोई भी उपाय करते समय इस बात का ध्यान रखें कि फूल हमेशा ताजा ही इस्तेमाल करें. मुर्झाय, सूखे या फिर बासी फूलों से घर में नकारात्मकता आती है. इसलिए इस तरह के फूलों को कमरे से तुरंत हटा दें. साथ ही, अगर किसी को फूल देना है तो भी ताजा फूलों का ही इस्तेमाल करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)