Trending Photos
Shanivar Shani Dev Mantra: शनि देव को कर्मफल दाता और न्याय के देवता के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि शनि देव व्यक्ति के अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब रखते हैं. लोगों के कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि देव के प्रकोप से इंसान ही नहीं, बल्कि देवता भी घबराते हैं. सूर्य पुत्र शनि देव जिन लोगों पर अपनी कृपा दृष्टि बरसाते हैं उनका जीवन खुशियों से भर देते हैं. उन लोगों के जीवन में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहती. लेकिन व्यक्ति पर कुदृष्टि रखने पर वह उसे सड़क पर ले आते हैं. व्यक्ति परेशानियों से घिरा रहता है. ऐसे में शनि देव को प्रसन्न करने के लिए इन तीन मंत्रों का जाप ही करें. आइए जानें.
ये भी पढ़ें- Dharam: बचपन से ही चंचल स्वभाव के थे केसरी नंदन, जानें ऋषियों ने क्यों दे दिया था हनुमान जी को बल भूलने का श्राप
1. वैदिक मंत्र: “ॐ शं नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये शं योरभि स्त्रवन्तु न:”
2. शनि तांत्रिक मंत्र: “ॐ शं शनैश्चराय नमः/”
3. शनि बीज मंत्र: “ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः”
अगर आप शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं,तो शनिवार के दिन उपायों के अलावा उन्हें प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान भी रखें. मेहनत करने वालों का हमेशा सम्मान करना चाहिए. निर्धन और कमजोर लोगों का अपमान भूलकर भी न करें. महिलाओं का सम्मान करें और पशुओं को हानि न पहुंचाएं.
शनिवार के दिन शनि संबंधी चीजों का दान करने से व्यक्ति की कुंडली में मौजूद शनि मजबूत होता है और शनि देव प्रसन्न होते हैं. आइए जानें इस दिन किन चीजों का दान किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Vastu Shastra: कुंडली में कमजोरी शनि को मजबूत करेगा ये पौधा, लगाने से पहले जानें लगाने का सही तरीका
काले वस्त्र
काली उदड़ दाल
सरसों का तेल
काला कंबल
काला छाता
जामुन
काली गाय
काले जूते
भैंस
नीलम रत्न
- बता दें कि अगर आप अपनी कुंडली में शनि ग्रह को मजबूत करना चाहते हैं, तो इसके लिए 7 मुखी रुद्राक्ष धारण करें. सात मुखी रुद्राक्ष धारण करने पहले इन मंत्रों का जा करें.
ॐ हूं नमः।
ॐ ह्रां क्रीं ह्रीं सौं।।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)