Vastu Tips for Evening: जीवन में सुख-समृद्धि, सुकून पाने के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. इससे जीवन में सकारात्‍मकता आती है और व्‍यक्ति तरक्‍की करता है. जबकि इन नियमों की अनदेखी गरीबी और मुसीबतें लाती है. वास्‍तु शास्‍त्र में सुख-समृद्धि पाने के लिए सूर्योदय और सूर्यास्‍त के समय कुछ खास बातों का पालन करने के लिए कहा गया है. आज उन कामों के बारे में जानते हैं जिन्‍हें शाम के समय करने की मनाही की गई है.


शाम के समय नहीं करें ये काम 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- घर की साफ-सफाई करना अच्‍छी बात है. इससे मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं लेकिन शाम के समय झाड़ू लगाना या पोछा लगाना बहुत अशुभ होता है. वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक शाम के समय झाड़ू लगाने से घर में गरीबी आती है. इसके अलावा मान हानि भी होती है.


- कई लोगों में शाम के समय ऑफिस से आने के बाद सोने या आराम करने की आदत होती है. ऐसा करना बहुत अशुभ होता है. शाम का समय मां लक्ष्‍मी के आगमन का होता है लिहाजा इस समय सोने से तरक्‍की औ‍र आर्थिक उन्‍नति में रुकावटें आती हैं.


- सूर्योस्‍त के समय या इसके बाद तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ना चाहिए, बल्कि तुलसी के पत्तों को इस समय छूना भी नहीं चाहिए. यदि आपको शाम को या रात में तुलसी के पत्तों की जरूरत है तो उन्‍हें दिन में ही तोड़कर रख लें.


यह भी पढ़ें: हथेली की ये खास बात बताती है जीवन में कितना मिलेगा सम्‍मान और पैसा! ऐसे करें चेक


- शाम के समय कोई भिखारी आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं लेकिन उसे खट्टी चीजें, दूध और नमक दान में न दें. 


- शाम के समय घर का मुख्‍य दरवाजा बंद नहीं रखना चाहिए. इससे मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)