नई दिल्ली: साल 2020 हमें अलविदा कह रहा है. साल 2020 में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया को खौफ में डाल दिया था जिसका असर आज भी है. ऐसे में आने वाले साल से सभी को बेहद उम्मीद है. नया साल 2021 (New Year 2021) का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हर कोई चाहता है कि नया साल उनके जीवन में खुशियों और समृद्धि की सौगात लेकर आए. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं वास्तु के कुछ टिप्स (Vastu Tips) जो आपके जीवन में धन, मान-सम्मान में वृद्धि और स्वास्थ्य लाभ लाएगा. ये आसान टिप्स अपनाकर आप अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं...


सोने की आदत बदलिए




सेहत से भरा भोजन करें 


  • वास्तु के अनुसार भोजन करने का उत्तम स्थान पश्चिम दिशा में है. घर की पश्चिम दिशा में बना डाइनिंग हॉल बेहद शुभ होता है. इस दिशा में भोजन करने से मां अन्नपूर्णा प्रसन्न रहती हैं. 

  • घर में उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा भोजन करने के लिए दूसरा विकल्प है.

  • ध्यान रहे, दक्षिण-पश्चिम दिशा में डाइनिंग रूम बिल्कुल नहीं होना चाहिए, इस दिशा में भोजन करने से शरीर में बीमारियां होती रहती है. 

  • ये भी ध्यान दें कि भोजन कक्ष के सामने घर का मुख्य द्वार या शौचालय न हो नहीं तो आपसी कलह व मानसिक कष्ट बना रह सकता है. 

  • वास्तु के मुताबिक पूर्व की ओर मुंह करके भोजन करने से दीर्घायु होने की संभावना बढ़ जाती है. पश्चिम की ओर मुंह कर के खाने से संपन्नता और समृद्धि आती है.

  • दक्षिण और उत्तर की ओर मुख करके भोजन बिल्कुल न करें. ये सेहत की दृष्टि से वास्तु सम्मत नहीं है.


ये भी पढ़ें- Aaj Ka Panchang 29 December 2020: पढ़ें आज का पंचाग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल


पूजा की भी अपनी दिशा 


  • वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में पूजा की भी दिशा निश्चित है. घर या ऑफिस में पूजा का स्थान ईशान कोण में ही रखें. इससे परिवार में सुख- समृद्धि की वृद्धि होती है.

  • उत्तर दिशा धन प्राप्ति के लिए और पूर्व दिशा की ओर मुख करके की गई पूजा ज्ञान प्राप्ति के लिए बेहद चमत्कारिक लाभ देती है.

  • पूजन कक्ष में शुभ और सात्विक रंग जैसे हल्का हरा,पीला,जामुनी या क्रीम रंग का प्रयोग करें. 

  • वास्तु में शंख का बहुत महत्व है इसलिए पूजा घर में शंख जरूर रहना चाहिए.

  • दक्षिण-पश्चिम की दिशा में पूजा कक्ष बिल्कुल न बनाएं.