How To Save Salary: कई लोगों का टारगेट होता है कि वह जीवन में खूब पैसा कमाएं. कड़ी मेहनत की बदौलत कुछ लोग ऐसा करने में कामयाब होते हैं. कई लोग अपने तेज दिमाग और आइडिया से काफी पैसे बचा लेते हैं. वहीं कई लोग अपनी आदत की वजह से महीने के अंत तक सैलरी नहीं सेव कर पाते हैं. वास्तुशास्त्र के जानकार बताते हैं कि ऐसा कभी-कभी घर में वास्तु दोष के कारण भी होता है. कई बार वास्तु दोषों की वजह से अकाउंट में सैलरी आते ही दो-तीन दिन के अंदर खत्म हो जाती है और फिर घर और खुद का खर्च चलाना मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी उनमें से हैं, जिनकी सैलरी आते ही छूमंतर हो जाती है तो आपके लिए वास्तु शास्त्र की जानकारों ने कुछ उपाय बताए हैं जिनका जिक्र यहां किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि जो व्यक्ति जितना अधिक दान करता है उसके जीवन में कर्म सुधारने लगते हैं. शास्त्रों में कहा गया है कि अपने सामर्थ्य के हिसाब से लोगों को दान जरूर करना चाहिए. दान करने से आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा बनती है और पैसा ठहरने लगता है. धर्म के जानकार बताते हैं कि दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है, इसलिए सैलरी आने पर जरूरतमंदों को अन्न वस्त्र और भोजन का दान करें. दान करने से घर में सुख - शांति आती है और घर का कलह खत्म हो जाता है. जरूरतमंदों को दान देने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा भक्तों पर बरसाती हैं.


दान के महत्व को महाभारत और रामायण में भी बताया गया है. इतिहास में सबसे बड़ा दानी कर्ण को बताया गया है जिसने दान में अपने शरीर से कवच और कुंडल काटकर भगवान इंद्र को दान में दे दिया था.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें