Vivah Rekha: हस्‍तरेखा विज्ञान (Palmistry) में आने वाली जिंदगी के अहम राज छुपे होते हैं. जिन्हें आप अपनी हथेली पर मौजूद कुछ संकेतों के जरिए जान सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हस्तरेखा विज्ञान में विवाह रेखा (Vivah Rekha) को बहुत खास माना गया है.  हाथ में छोटी उंगली के नीचे बुध पर्वत पर हथेली के बाहर की ओर जाने वाली रेखा को विवाह रेखा कहते हैं. कुछ लोगों के हाथ में विवाह रेखा की संख्या इससे भी अधिक होती है. इस रेखा पर बने चिह्न बताते हैं कि आपकी विवाहित जिंदगी कैसी बीतेगी. 


विवाह के बाद खुल जाती है किस्मत


सूर्य क्षेत्र तक जाने वाली विवाह रेखा (Marriage Line) के अंत में नक्षत्र का निशान हो तो ऐसे लोगों का विवाह उच्च कुल में होता है. कहते हैं कि ऐसे जातकों की किस्मत विवाह के बाद खुलती है. जीवनसाथी को हासिल करने यानी शादी होने के बाद ऐसे लोगों की किस्मत चमक जाती है और उन्हें खूब पैसा मिल पाता है. 


अनिष्ट की ओर ओर करता है संकेत


किसी के हाथ में विवाह रेखा (Marriage Line) पर क्रॉस का निशान होने को अशुभ माना जाता है. ऐसे निशान आपके जीवन में संबंध विच्छेद या फिर मृत्यु की ओर इशारा करते हैं. माना जाता है कि ऐसे चिह्न वाले व्यक्ति के जीवनसाथी की असमय मृत्यु हो सकती है. वहीं विवाह रेखा को स्पर्श करते हुए विवाह रेखा के ऊपर क्रॉस का निशान हो तो उससे पता चलता है कि पत्नी को जीवन में गर्भपात का सामना करना पड़ सकता है. 


जीवनसाथी से मिलता है वैवाहिक सुख


अगर किसी के हाथ में विवाह रेखा (Marriage Line) के ऊपर वर्ग का चिह्न हो तो ऐसे लोगों की किस्मत में वैवाहिक सुख का आनंद होता है. यह चिह्न दर्शाता है कि जीवनसाथी के साथ आपका सब कुछ सही चल रहा है और दोनों के बीच अच्छी ट्यूनिंग है. 


पार्टनर की हो सकती है मृत्यु


विवाह रेखा (Marriage Line) पर अगर काले बिंदु के निशान हों तो माना जाता है कि जीवनसाथी की किसी दुर्घटना में मौत हो सकती है. ऐसे लोगों को घर के बाहर जाने पर बहुत ही संभलकर यात्रा करनी चाहिए. खासकर कि जब आप खुद गाड़ी चला रहे हों या बाइक चला रहे हों.


ये भी पढ़ें- 12 साल बाद कुंभ में हुई सूर्य-गुरु की युति, 15 मार्च तक इन लोगों को होगा तगड़ा लाभ


नजदीकी रिश्तेदारी में होती है शादी


अगर किसी जातक के हाथ में विवाह रेखा (Marriage Line) किसी द्वीप जैसे निशान पर जाकर समाप्त हो तो माना जाता कि विवाह कहीं जान-पहचान में या फिर नजदीकी रिश्तेदारी में होगा. वहीं अगर विवाह रेखा के बीच में द्वीप का निशान हो तो उससे पता चलता है कि वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


LIVE TV