'एनिमल' के बाद बॉबी देओल की साउथ फिल्म 'कंगुवा' रिलीज हो गई है. फिल्म में बॉबी और सूर्या को लेकर काफी बज बना हुआ है. अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी और इसे देखने का मन बना रहे हैं तो एक बार रिव्यू जरूर पढ़ लें.
Trending Photos
निर्देशक: शिवा
लेखक: शिवा, आदि नारायण
स्टारकास्ट : सूर्या, बॉबी देओल, दिशा पाटनी और योगी बाबू
फिल्म अवधि : 154 मिनट
कहां देखें : सिनेमाघर
रेटिंग्स: 3.5
Kangua Movie Review: बॉबी देओल और सूर्या की मचअवेटेड फिल्म 'कंगुवा' थिएटर में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म का लंबे वक्त से काफी बज बना हुआ है. मूवी को लेकर जितना क्रेज फैंस के बीच सूर्या का है तो उतनी दीवानगी बॉबी देओल को लेकर भी है. जिसकी वजह उनके 'एनिमल' फिल्म का किरदार अबरार है. लेकिन, इतना जरूर जान लें कि ये फिल्म बॉबी ने 'एनिमल' से पहले साइन की थी. ये तो बात हुई सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म और दर्शकों के बीच इसके क्रेज की. लेकिन ये फिल्म कैसी है और क्या कसौटी पर खरी उतरी वो हम आपको बताते हैं.
क्या है 'कंगुवा' का मतलब?
कंगुवा नाम सुनने और पढ़ने में कई बार लोगों को थोड़ा अजीब लग सकता है. लेकिन अगर आप इसका मतलब जान लेगें तो फिल्म की कहानी का थोड़ा हिंट आपको जरूर मिल जाएगा. कंगुवा का अर्थ होता है- 'वो आदमी जिसके अंदर आग की ताकत हो. फिल्म में इसी आग की ताकत वाले शख्स का किरदार सूर्या ने निभाया है.'
Vijay 69 Movie Review: अनुपम खेर भी अगर अपना लेते आमिर ख़ान देवानंद का फार्मूला तो...
दो दौर में बंटी मूवी
ये फिल्म दो दौर के बीच बंटी हुई है. एक दौर 2024 का है तो दूसरा दौर 1070 का है. इन दोनों दौर में सूर्या हैं. सबसे पहले बात करते हैं साल 2024 के दौर की. इसमें सूर्या और दिशा पाटनी के बीच प्यार और टकरार देखने को मिलता है. फिल्म में दिशा पाटनी अपने ग्लैमरस अवतार में हैं. वहीं दूसरा दौर, कई दशकों पहले करीब 1070 का है. जहां पर रोमन सम्राट 5 महीद्वीपों में से एक पर हमला साजिश के तहत करता है और उस पर कब्जा जमाना चाहता है.
पेरूमाचम द्वीप के कर्ता धर्ता के बेटे कंगुवा (सूर्या) उस हमले से अपने लोगों को बचाता है. पहली साजिश फेल होने के बाद रोमन किंग, अरथी द्वीप के राजा (बॉबी देओल) और कंगुआ को भिड़वाता है. ये फिल्म पुराने दौर से नए दौर से कैसे कनेक्ट होती है 2024 से, वो देखना आपके लिए काफी दिलचस्प एक्सपीरियंस होगा.
शुरुआत के 30 मिनट की फिल्म आपको थोड़ी बोर जरूर कर सकती है. लेकिन जैसे ही वो आपके पुराने वक्त में लेकर जाएगी तो जबरदस्त ट्विस्ट से आप धीरे-धीरे फिल्म से कनेक्ट करने लगते हैं. फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल के आमने सामने के कुछ सीन्स ऐसे हैं जो आपको विजुअली शानदार लगेंगे. ऐसे में आप अगर फिल्म को 2D की जगह 3D में देखेंगे, तो ये सीन्स आपको एक अलग ही एक्सपीरियंस देंगे. जिन्हें देखकर आपको मजा आ जाएगा.
सूर्या-बॉबी ने लगाया पूरा दम
बात अगर एक्टिंग की करें तो फिल्म में सूर्या ने बेहतरीन एक्टिंग की है. वो दोनों ही टाइमलाइन्स में अपने किरदार में जान डालते दिखते हैं. एक्शन अवतार में एकदम कड़क. दूसरी ओर बॉबी देओल (उधिरन) 'एनिमल' के बाद विलेन के रोल में स्क्रीन पर फिर से छा गए. चेहरे के एक्सप्रेशन से लेकर बॉडी लैग्वेज में वो फैंस की उम्मीदों पर डटे रहे. इस मूवी में उनका लुक और वॉयलेंस काफी जमता है. हर फिल्म की तरह दिशा पाटनी ने इसमें ग्लैमर का बस तड़का लगाने का काम किया है. हां, इतना जरूर है कि उनके फैंस को उनका बिकिनी अवतार जरूर देखने को मिलेगा.
क्यों देखें मूवी?
'कंगुवा' फिल्म की जान उसके वीएफएक्स है. युद्ध के सीन में इतने जबरदस्त वीएफएक्स डाले गए हैं कि आपको कई बार 'बाहुबली' की याद आ जाएगी. खतरनाक एक्शन सीन्स के साथ वीएफएक्स का डबल डोज आपको सीट से चिपकाए रहेगा. हालांकि कहानी की बात करें तो कहानी थोड़ी कमजोर लगी. लेकिन एक्शन, एक्टिंग और वीएफएक्स ने मिलकर फिल्म को बचाते दिखे. कई जगह पर सीन्स तो आपको ऐसे लगेंगे कि जैसे उन्हें जबरदस्ती खींचा गया है. इस फिल्म का निर्देशन शिवा ने किया है. ये फिल्म दुनिया भर में 11 हजार से अधिक स्क्रीनों पर तमिल, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेंच और स्पेनिश सहित 8 भाषाओं में रिलीज हुई है. बरहाल, अगर आप सूर्या और बॉबी के फैन हैं और जबरदस्त एक्शन देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपको एक बार तो जरूर देखनी चाहिए.
Latest News in Hindi Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.