First wedding card: हिंदू धर्म शास्त्रों में शादी-विवाह को लेकर कई तरह के रीति-रिवाज माने जाते हैं. इन्हीं में एक परंपरा शादी के कार्ड के पहले निमंत्रण को लेकर भी है. अक्सर हम सभी ने देखा या किया होगा कि शादी का पहला कार्ड गणेश जी को दिया जाता है या गणेश जी के मंदिर में रखा जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गणेश जी को विघ्नहर्ता के नाम से जाना जाता है. वहीं, हिंदू धर्म में किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य की शुरुआत गणेश जी की पूजा से ही किया जाता है. शास्त्रो में गणेश जी को प्रथम पूजनीय भी माना गया है. इसलिए विवाह का पहला निमंत्रण भी भगवान गणेश को दिया जाता है ताकि विवाह का कार्य बिना किसी विघ्न के पूरा हो सके. 


निमंत्रण के समय करें ये काम


ज्योतिषियों के अनुसार शादी का सबसे पहला निमंत्रण रिद्धि और सिद्धि के कारक भगवान गणेश को देते हैं. दरअसल ऐसा करने से भगवान गणेश अवश्य ही विवाह में अदृश्य रूप में शामिल होते हैं. जिससे कि उनकी कृपा से विवाह में कोई बाधा नहीं आती है. भ्गावान गणेश को निमंत्रण देने समय इस मंत्र का जाप अवश्य करें.


वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ .
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥


Sawan Shastra: सपने में भगवान शिव के त्रिशूल का दिखना देता है शुभ संकेत, जल्द ही आगे-पीछे घूमेंगे नौकर-चाकर
 


भगवान विष्णु या शिव को भी दे सकते हैं विवाह का निमंत्रण


ज्योतिषियों के अनुसार यदि नजदिक में भगवान गणेश का मंदिर ना हो तो विवाह का पहला कार्ड भगवान विष्णु या फिर शिव को भी दिया जा सकता है. यह व्यक्ति की सुविधा पर निर्भर करता है. भगवान विष्णु को शादी का निमंत्रण देने समय इस मंत्र का उच्चारण अवश्य करें.


मङ्गलम् भगवान विष्णुःए मङ्गलम् गरुणध्वजः.
मङ्गलम् पुण्डरी काक्षःए मङ्गलाय तनो हरिः॥


Kamika Ekadashi 2024: बेहद खास है सावन की एकादशी, कष्टों से मुक्ति के लिए यूं करें पूजा, जानें तिथि और महत्व
 


जानें किन्हें देना चाहिए विवाह का निमंत्रण


ज्योतिषियों का मानना है कि विवाह का निमंत्रण वर वधू को देना चाहिए. यदि उनकी अनुपस्थिति हो तो वर वधू के माता पिता भी भगवान को निमंत्रण दे सकते हैं. इस दौरान विधि विधान से पूजा करना चाहिए. जिसके बाद विवाह के सफलतापूर्वक संपन्न होने की कामना करें और फिर शादी का कार्ड भगवान को सौंप दें. 


बता दें कि कई जगहों पर कुल देवी देवताओं को शादी का कार्ड सबसे पहले निमंत्रण के तौर पर दिया जाता है जिसके बाद ही देवी देवताओं को शादी का कार्ड देते हैं. एक और खास बात कि देवी देवताओं को विवाह का निमंत्रण देने के बाद पितरों को भी विवाह का आमंत्रण अवश्य दें.  
 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)