Bhilwara News: शहर के उपनगर सांगानेर कस्बे में बारावफात का जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. जुलूस के दौरान विवादित स्थान से कोई भी वाहन नहीं गुजरा है. पुलिस के आला अधिकारी स्थिति पर लगातार निगाहें बनाए हुए थे.
Trending Photos
Bhilwara News: शहर के उपनगर सांगानेर कस्बे में बारावफात का जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. जुलूस के दौरान विवादित स्थान से कोई भी वाहन नहीं गुजरा है. पुलिस के आला अधिकारी स्थिति पर लगातार निगाहें बनाए हुए थे, उधर सांगानेर कस्बे के हिंदू समाज के लोग गांव छोड़कर काली मंगरी चले गए.
जानकारी के अनुसार उपनगर सांगानेर में दो दिन पहले गणेश पंडाल पर कुछ लोगों ने पथराव किया, जिससे माहौल गर्मा गया बीती रात को भी सकल हिंदू समाज के लोगों ने कार्यवाही और कुछ मांगों को लेकर पुलिस चौकी का घेरा किया. देर रात तक कोई समझौता नहीं हो पाया और सकल हिंदू समाज ने फैसला किया कि वह दूसरे पक्ष के त्यौहार को नहीं देखेंगे. इसी के चलते आज सुबह काली मंगरी चले गए, जहां वह भजन कीर्तन कर रहे हैं और सामूहिक भोज का आयोजन किया गया है.
उधर बंद बाजार और सूनी गलियों से पुलिस की कड़ी चौकसी में बारावफात जुलूस निकाला गया हर वर्ष की भांति निकले इस बार जुलूस को देखने के लिए कोई दिखाई नहीं दिया है. पुलिस और मुस्लिम समुदाय के लोग ही वहां नजर आ रहे थे. पूर्व पार्षद राजू जांगिड़ ने कहा है कि सकल हिंदू समाज ने फैसला किया है कि अब दूसरे पक्ष के त्यौहार को नहीं देखेंगे. इसी के चलते आज सकल हिंदू समाज के लोग अपने घरों से बाहर निकल कर काली मंगरी आए हैं, वहीं घरों के बाहर विरोध स्वरूप काली पटिया लगाई गई है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!