नई दिल्ली: 13 अप्रैल मंगलवार चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानी पहली तिथि है जिससे चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत हो गई है. अब अगले नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की (Nine forms of maa durga) जाएगी. इस दौरान माता रानी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए बहुत से लोग नौ दिनों तक उपवास रखते हैं (Nine days fast) तो कुछ लोग अखंड ज्योत (Akhand jyot) जलाते हैं तो वहीं, कुछ लोग रातभर जागकर माता का जागरण (Devi jagran) करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां दुर्गा को प्रसन्न करने का हर भक्त या श्रद्धालु का तरीका अलग-अलग होता है. लेकिन अगर इस दौरान आपने कुछ गलतियां कर दीं तो आपको अपनी पूजा और व्रत का पूरा फल नहीं मिल पाएगा. लिहाजा चैत्र नवरात्रि के दौरान आपको क्या-क्या करना चाहिए और किन गलतियों से बचना चाहिए (Dos and donts), इस बारे में जानना जरूरी है.


ये भी पढ़ें- नवरात्रि के पहले मां शैलपुत्री की पूजा, जानें कौन हैं ये देवी और इन्हें क्या पसंद है


चैत्र नवरात्रि के दौरान जरूर करें ये काम


- कोरोना महामारी (Coronavirus) की वजह से हो सकता है कि आपके लिए हर दिन मंदिर जाना संभव न हो. ऐसे में घर पर ही रहकर देवी मां की हर दिन की पूजा करें और उनसे अपने और परिवारवालों की खुशहाली की प्रार्थना करें.


- इस दौरान घर में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें (Cleanliness). बाहर के गंदे जूते-चप्पल घर के अंदर न लेकर आएं. घर में लेदर की चीजों का इस्तेमाल न करें. साफ कपड़े पहनें और घर पर नंगे पैर ही रहें.


- नवरात्रि के दौरान खानपान का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इसलिए अगर आप किसी बीमारी या शारीरिक कारणों से नौ दिनों तक व्रत नहीं रख सकते तो रोजाना सात्विक भोजन (Satwik bhojan) ही करें.


- अगर आप चैत्र नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योति जला रहे हैं तो गाय के शुद्ध और देसी घी से ही दीपक (Cow ghee) जलाएं. इससे देवी मां प्रसन्न होती हैं.


- अगर संभव हो नवरात्रि में हर दिन देवी मां का श्रृंगार करें. इसमें माता को चोला चढ़ाएं, फूलों की माला, हार और नए कपड़े अर्पित करें और उनका श्रृंगार करें.


ये भी पढ़ें- नवरात्रि के नौ दिनों में प्याज लहसुन खाने की है मनाही, जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथा


चैत्र नवरात्रि के दौरान न करें ये गलतियां


1. नवरात्रि के नौ दिनों में भूल से भी मांस मदिरा (Avoid non veg) का सेवन ना करें. यहां तक की घर में बनने वाले भोजन में प्याज लहसुन तक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए (Avoid onion and garlic). इन चीजों को तामसिक भोजन की श्रेणी में रखा जाता है. इसलिए नवरात्रि के दौरान केवल सात्विक भोजन ही करें.


2. अगर नवरात्रि के दौरान आपने घर में कलश स्थापना की है या फिर अखंड ज्योत जलाई है तो नौ दिनों तक घर को खाली छोड़कर कहीं भी न जाएं. ऐसा करने से भी माता नाराज हो जाती हैं.


3. चैत्र नवरात्रि के दौरान सिर्फ व्रत रखने वालों को ही नहीं बल्कि आम लोगों को भी बाल नहीं कटवाने चाहिए, दाढ़ी-मूंछ नहीं बनवाना (Avoid hair cutting) चाहिए, यहां तक की बच्चे का मुंडन भी नहीं करवाना चाहिए. इन कामों को अशुभ माना जाता है और देवी मां इससे नाराज हो सकती हैं.


4. धर्म शास्त्रों की मानें तो नवरात्रि के नौ दिनों में माता रानी का आहवाह्न करके उनकी पूजा में ही पूरा ध्यान लगाना चाहिए. इसलिए बेहद जरूरी है कि इस दौरान आप ब्रह्मचर्य का पालन करें और शारीरिक संबंध न बनाएं. 


5. चैत्र नवरात्रि के दौरान काले रंग के कपड़े नहीं पहनने (avoid black color clothes) चाहिए. विष्णु पुराण के अनुसार नवरात्रि के दौरान दिन में सोना नहीं चाहिए. 


(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)


धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.


देखें LIVE TV -