नई दिल्ली: पूरा देश 25 दिसंबर को क्रिसमस मना रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज के दिन एक हिंदू त्यौहार भी है. दरअसल आज के ही दिन तुलसी पूजन दिवस भी मनाया जाता है. तुलसी केवल एक पौधा नहीं है बल्कि इसे हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है और इसकी पूजा भी की जाती है. क्रिसमस के अलावा आज के दिन ट्विटर पर तुलसी पूजन दिवस भी ट्रेंड कर रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विटर पर कई यूजर्स इस पूजन के समर्थन और विरोध में ट्वीट कर रहे हैं. ट्विटर यूजर्स का कहना है कि इस दिवस को 25 दिसंबर 2014 को आसाराम बापू ने शुरू करवाया था. ये वही आसाराम बापू हैं जिन पर रेप केस चल रहा है. वहीं कई ट्विटर यूजर्स क्रिसमस को पर्यावरण विरोधी बताते दिखे.


कुछ ट्विटर यूजर्स ने तो तुलसी पूजन दिवस के नाम पर क्रिसमस का खुलकर विरोध किया. एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया जिसमें लिखा था कि 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाएं और विदेशी संस्कृति को दूर भगाएं.