Oumuamua: हमारे सौर मंडल में हुई पहले एलियन स्टोन की एंट्री! Alien Pluto से आया है ये खास पत्थर
बेहद रहस्यमयी तरीके से सौर मंडल में घूम रहे इस पत्थर का नाम है ओउमुआमुआ (Oumuamua). पहले एस्टेरॉयड समझा गया था लेकिन अब नए संकेत यह मिल रहे हैं कि यह एलियन टेक्नोलॉजी है. वैज्ञानिक कह रहे हैं कि यह एलियन प्लूटो से आया है. क्योंकि इसके पीछे किसी तरह की पूंछ नहीं बनती.
नई दिल्ली: सौर मंडल में एलियन रॉक घूम रहा है जो करीब तीन साल पहले आया. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एवी लोएब ने कहा था कि यह एलियन टेक्नोलॉजी है जो हमारे सौर मंडल में घूम रही है. अब इसको लेकर एक नई थ्योरी आई है कि यह पत्थर एलियन प्लूटो (Alien Pluto) से आया है. साइंटिस्ट्स का दावा है कि यह हमारे सौर मंडल में घूमने वाला पहला एलियन पत्थर है जो यकीनन किसी दूसरे अंतरिक्ष से आया है.
क्या कहते हैं वैज्ञानिक
वैज्ञानिकों ने दावा किया है यह कोई उल्कापिंड भी नहीं है. बेहद रहस्यमयी तरीके से सौर मंडल में घूम रहे इस पत्थर का नाम है ओउमुआमुआ (Oumuamua). पहले एस्टेरॉयड समझा गया था लेकिन अब नए संकेत यह मिल रहे हैं कि यह एलियन टेक्नोलॉजी है. वैज्ञानिक कह रहे हैं कि यह एलियन प्लूटो से आया है. क्योंकि इसके पीछे किसी तरह की पूंछ नहीं बनती.
सिगार के आकार का पत्थर
सिगार के आकार का यह पत्थर धीरे-धीरे खिसक रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे इसे कोई धक्का दे रहा हो. लेकिन ये पहले कुछ महीने स्थिर था. अब वैज्ञानिकों को ये समझ में नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है. एलियन प्लूटो थ्योरी हाल ही में जर्नल ऑफ जियोफिजिकल रिसर्च (Journal of Geophysical Research) में प्रकाशित हुई है.
एलियन प्लूटो वाली थ्योरी
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अंतरिक्ष विज्ञानी एवी लोएब (Astronaut Avi Loeb) का कहना है कि इस वस्तु को एक एलियन मशीन खींच रही है. जो एक मिलीमीटर से भी पतली है. या फिर इसे सौर विकिरण यानी सोलर रेडिएशन अपनी ओर खींच रहा है. गौरतलब है कि इसे एलियन प्लूटो वाली थ्योरी मनाने की वजह है प्लूटो ग्रह से अंतरिक्ष में उड़ने वाला नाइट्रोजन आइस (Nitrogen Ice) .
सौर मंडल में एलियंस की एंट्री
वहीं, कई वैज्ञानिकों का मानना है कि इसकी चाल अपने आप बदल रही है. क्योंकि इसके चारों तरफ सॉलिड हाइड्रोजन का ब्लास्ट हो रहा है. जिसकी वजह से ये लगातार अपनी गति और दिशा बदल रहा है. द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स (The Astrophysical Journal Letters) में एवी लोएब और थियेम होआंग ने हाइड्रोजन ब्लास्ट की थ्योरी को खारिज कर दिया और कहा कि ऐसा नहीं हो सकता. ये जरूर संभव है कि हमारे सौर मंडल में एलियंस आते हों.
ये भी पढ़ें- Brightest Galaxy: NASA ने शेयर की 5वीं सबसे चमकीली गैलेक्सी की तस्वीरें, खास है ये Galaxy
धीमे रॉकेट इंजन की तरह
शिकागो यूनिवर्सिटी के अंतरिक्ष विज्ञानी डैरिल सेलिगमैन (Astronomer Darryl Seligman) का कहना है कि ओउमुआमुआ आया तो था एस्टेरॉयड की तरह लेकिन इसके पीछे कोई पूंछ नहीं है न ही इसमें कोई रोशनी है. ओउमुआमुआ (Oumuamua) का शेप1300 से 2600 फीट लंबा माना जा रहा है. यह बेहद धीमे रॉकेट इंजन की तरह हमारे सौर मंडल में घूम रहा है. जबकि, इतनी धीमी गति बहुत कम वस्तुएं घूमती हैं.
और भी हैं थ्योरी
एक अलग थ्योरी यह भी कहती है कि ओउमुआमुआ (Oumuamua) सिर्फ 40 लाख साल पुराना है. उसके शेप, चाल आदि को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया गया है. अब पूरी दुनिया में इस अंतरिक्षीय वस्तु को लेकर वैज्ञानिकों के बीच बहस चल रही है कि क्या ये एलियन टेक्नोलॉजी है. या फिर सामान्य अंतरिक्षीय वस्तु.
विज्ञान से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV