Advertisement
trendingPhotos870452
photoDetails1hindi

Nüwa Mars First City: मंगल पर ढाई लाख लोगों को बसाने की तैयारी, डिजाइन स्टूडियो ने शेयर की मार्स के घरों की तस्वीर

नई दिल्ली: मंगल ग्रह (Mars) पर बस्ती बसने को लेकर लगातार प्लानिंग चल रही है. नासा (NASA) अपने सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'मिशन मंगल' के लिए लाल ग्रह पर अपने रोवर भी उतार चुका है जो मंगल पर जीवन के प्रमाण ढूंढेगा. लाल ग्रह पर घर कैसे बनाए जाएंगे और करीब ढाई लाख लोगों की आबादी वहां किस तरह से रहेगी इसे बताया है अमेरिकी आर्किटेक्चर स्टूडियो ABIBOO ने. ABIBOO ने मार्स पर बस्ती बसाने के लिए अपनी खास डिजाइन की पेशकश की है. देखिये इन घरों की तस्वीरें.

मंगल पर अपना एक घर हो!

1/5
मंगल पर अपना एक घर हो!

अमेरिकी कंपनी ABIBOO ने सोशल मीडिया पर मंगल (Mars) पर बनाए जाने वाले घरों की तस्वीरें साझा की है. ABIBOO का कहना है कि मार्स पर मौजूद कार्बन डाई ऑक्साइड और पानी के इस्तेमाल से वहां घर बनाए जा सकते हैं. कंपनी का कहना है कि मार्स पर वर्टिकल रूप से घर होंगे ताकि वायुमंडलीय दबाव और रेडिएशन से बचा जा सके. 

मंगल पर जीवन की संभावना

2/5
मंगल पर जीवन की संभावना

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा योजना के तहत मंगल ग्रह पर 2054 से पहले कंस्ट्रक्शन शुरू होना संभव नहीं है. वहीं, सन् 2100 के बाद ही लोग मंगल पर रहना शुरू कर सकते हैं. हालांकि, लाल ग्रह (Mars) पर सस्टेनेबल शहर बसाने के लिए विभिन्न एक्सपर्ट कई साल से काम कर रहे हैं. मंगल पर जीवन को लेकर वैज्ञानिकों के साथ साथ आम लोगों में भी उत्सुकता है. 

मार्स पर संसाधनों की तलाश

3/5
मार्स पर संसाधनों की तलाश

ABIBOO ने अपनी डिजाइन में दिखाया है कि नुवा मार्स (Nüwa Mars First City) का मुख्य शहर होगा. इस शहर में ढाई लाख लोग रह सकते हैं. इस शहर को चट्टानों के किनारे पर बसाया जाएगा. कंपनी ने मार्स पर मौजूद संसाधनों से ही स्टील तैयार करने की बात कही है जिसके जरिए वहां मजबूत घर बनाए जा सकते हैं. कंपनी ने इस बस्ती को बेहद खूबसूरती से बसाया है. 

बेहतरीन डिजाइन

4/5
बेहतरीन डिजाइन

इन तस्वीरों के अनुसार धरती पर मौजूद किसी शहर (The Mars Society) की तरह की मार्स के शहर में भी घर, दफ्तर और ग्नीन स्पेस होंगे. ABIBOO ने कहा है कि द मार्स सोसायटी (Mars Society) और SONet नेटवर्क की ओर से किए गए रिसर्च के आधार पर उन्होंने अपनी डिजाइन तैयार की है. 

नासा का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट

5/5
नासा का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट

गौरतलब है कि मंगल पर जीवन नासा का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. इसके लिए नासा (NASA) ने अपना मार्स रोवर लाल ग्रह के सबसे खतरनाक क्षेत्र जेजेरो क्रेटर पर उतारा है. ये रोवर मंगल पर जीवन के प्रमाण और पानी की तलाश करेगा. अमेरिकी आर्किटेक्चर स्टूडियो ABIBOO ने. ABIBOO ने मार्स पर बस्ती बसाने के लिए इन घरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़