Science News in Hindi: अंटार्कटिका की एनिग्मा झील स्थायी रूप से जमी हुई है. विक्टोरिया लैंड की उत्तरी तलहटी में स्थित इस झील के बारे में माना जाता था कि यह ऊपर से नीचे तक ठोस बर्फ है. लेकिन एक नई स्टडी के मुताबिक, झील की बर्फीली सतह तरल पानी पर टिकी हुई है. वह पानी विचित्र सूक्ष्मजीवों से भरा हुआ है. यह स्टडी Communications Earth & Environment जर्नल में छपी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बर्फ की गहराई में मिला पानी!


नई स्टडी के पीछे जो रिसर्चर्स हैं, उन्होंने 2019-20 की गर्मियों में झील का दौरा किया था. वे इटली से अंटार्कटिक भेजे गए दल का हिस्सा थे. वैज्ञानिकों ने झील की बर्फीली परत में छेद करके देखा. रिसर्चर्स के मुताबिक, '11 मीटर तक बर्फ से ढके हुए, बिना जमे स्तरीकृत ऑलिगोट्रोफिक (पोषक तत्वों से रहित) पानी के एक विशाल भंडार की खोज की गई और उसका नमूना लिया गया.' ऐसा माना जाता है कि 12 मीटर तक गहरे इस पानी का सोर्स नजदीकी अमोर्फस ग्लेशियर है.


यह भी पढ़ें: बाप रे! महिला की पलक के नीचे रेंग रहे थे जिंदा कीड़े, देखकर डॉक्टरों के भी उड़े होश


अंटार्कटिका में सबसे अनोखी है यह झील


वैज्ञानिकों ने पानी में मौजूद तत्वों और अणुओं की जांच करके देखा. उन्होंने RNA सीक्वेंस किए ताकि यह पता लगाया जा सके कि वहां किस तरह के बैक्टीरिया और अन्य सूक्ष्‍म जीव मौजूद हैं. रिसर्चर्स ने स्टडी में लिखा है कि 'एनिग्मा झील में विविधतापूर्ण और उच्च-बायोमास सूक्ष्मजीवी पारिस्थितिकी तंत्र मौजूद है, जो अंटार्कटिका की बारहमासी बर्फ से ढकी झीलों के बीच अद्वितीय है.' चूंकि यह झील साल भर लगभग 10 मीटर बर्फ से ढकी रहती है, इसलिए यह इकोसिस्टम बाकी दुनिया से अलग-थलग पड़ गया है.


विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!