जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने तो कमाल कर दिया, खोज निकालीं ब्रह्मांड की सबसे पुरानी आकाशगंगाएं!
Advertisement
trendingNow12544027

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने तो कमाल कर दिया, खोज निकालीं ब्रह्मांड की सबसे पुरानी आकाशगंगाएं!

James Webb Space Telescope: अब तक के सबसे ताकतवर, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने ब्रह्मांड के सबसे शुरुआती दौर में बनी आकाशगंगाओं को देखा है. ये आकाशगंगाएं पृथ्‍वी से 13.6 बिलियन प्रकाश वर्ष दूर हैं.

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने तो कमाल कर दिया, खोज निकालीं ब्रह्मांड की सबसे पुरानी आकाशगंगाएं!

James Webb Telescope News: जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) को लॉन्च किए पूरे तीन साल हो चुके हैं. यह अब तक का सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप है जो ब्रह्मांड को उसकी नवजात अवस्था में देख सकता है. JWST की पहली तस्वीरें 12 जुलाई, 2022 में जारी की गई थीं और उसके बाद से यह लगातार कमाल दिखा रहा है. JWST ने वैज्ञानिकों को ब्रह्मांड के कई अज्ञात पहलुओं से रूबरू कराया है. अब जेम्स वेब टेलीस्कोप अपने ही रिकॉर्ड तोड़ने में लगा है. उसने ब्रह्मांड की सबसे पुरानी ज्ञात आकाशगंगाओं की तस्वीरें खींची हैं. ये आकाशगंगाएं ब्रह्मांड की सबसे पहली आकाशगंगाओं में से हो सकती हैं.

जेम्स वेब टेलीस्कोप ने पृथ्‍वी से 13.6 बिलियन प्रकाश वर्ष दूर पांच आकाशगंगाओं का पता लगाया है. यानी, ये आकाशगंगाएं बिग बैंग के सिर्फ 200 मिलियन साल बाद ही अस्तित्व में आ चुकी थीं. पांचों आकाशगंगाएं अब तक खोजी गई सबसे प्रारंभिक आकाशगंगाएं हैं, और शायद प्राचीन ब्रह्मांड में निर्मित होने वाली पहली आकाशगंगाओं में से कुछ हैं. रिसर्चर्स की खोज के बारे में एक स्टडी arXiv पर छपी है जिसे अभी पीयर-रिव्यू नहीं किया गया है.

'जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की वजह से आई क्रांति'

अपनी स्टडी में, रिसर्चर्स ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की वजह से खगोल विज्ञान की दुनिया में आई क्रांति का जिक्र किया है. उन्होंने कहा, 'ये पहली आकाशगंगाएं दशकों तक हमारी पहुंच से बाहर रहीं.' JWST ने पूरा सीन ही बदल दिया है. हबल स्पेस टेलीस्कोप से उलट, जेम्स वेब टेलीस्कोप इंफ्रारेड स्पेक्ट्रम में रोशनी का पता लगा सकता है. इससे यह ब्रह्मांड के शुरुआती चरणों को देख पाता है. लेकिन वहां से आ रहा प्रकाश अब भी काफी धीमा है.

Explainer: ब्रह्मांड के जन्म के बाद क्या एक और बिग बैंग हुआ था? डार्क मैटर पर चौंकाने वाला दावा

अगर आगे की स्टडीज में यह कंफर्म हो जाता है कि ये अब तक खोजी गईं सबसे पुरानी आकाशगंगाएं हैं, तो ये सबसे पुरानी पुष्ट की जा चुकी आकाशगंगा, JADES-GS-z14-0 से लगभग 90 मिलियन वर्ष पुरानी होंगी. यह बात भी दिलचस्प है कि इन सभी को आकाश के एक ही क्षेत्र में देखा गया है, जो बताता है कि वहां और भी बहुत सी आकाशगंगाएँ हो सकती हैं.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news