NASA Administrator 2024: अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नासा के अगले अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी है. अरबपति कारोबारी जेरेड इसाकमैन जल्द ही नासा की कमान संभालेंगे.
Trending Photos
Jared Isaacman NASA Administrator: एलन मस्क के बाद एक और अरबपति कारोबारी को अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रशासन में बड़ा ओहदा दिया है. जेरेड इसाकमैन जो कि एस्ट्रोनॉट भी रहे हैं, जल्द ही अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के प्रशासक बन जाएंगे. ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसाकमैन को अगला NASA एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त करने की घोषणा की. फिलहाल NASA की कमान सीनेटर बिल नेलसन के पास है जो 3 मई, 2021 को NASA के 14वें प्रशासक बने थे.
ट्रंप ने पोस्ट में कहा, 'मुझे जेरेड इसाकमैन को नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के प्रशासक के रूप में नामित करते हुए खुशी हो रही है, जो एक सफल बिजनेस लीडर, परोपकारी, पायलट और अंतरिक्ष यात्री हैं. जेरेड नासा के खोज और प्रेरणा के मिशन को आगे बढ़ाएंगे, जिससे अंतरिक्ष विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अन्वेषण में अभूतपूर्व उपलब्धियों का मार्ग प्रशस्त होगा.'
I am delighted to nominate Jared Isaacman, an accomplished business leader, philanthropist, pilot, and astronaut, as Administrator of the National Aeronautics and Space Administration (NASA). Jared will drive NASA’s mission of discovery and inspiration, paving the way for…
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 4, 2024
जेरेड इसाकमैन कौन हैं?
NASA के भावी प्रशासक, जेरेड इसाकमैन की गिनती अमेरिका के सबसे धनी व्यक्तियों में होती है. सितंबर 2024 तक जेरेड इसाकमैन की अनुमानित कुल संपत्ति 1.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. उनके नाम कई उपलब्धियां दर्ज हैं. वह एक कुशल पायलट हैं और कई तरह के मिलिट्री एयरक्राफ्ट उड़ाने का लाइसेंस रखते हैं. वह एक हल्के जेट पर 61.15 घंटों में पूरी दुनिया का चक्कर लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं.
मस्क और इसाकमैन, दोनों की पर्सनैलिटी काफी मिलती-जुलती है. 2021 में इसाकमैन ने इतिहास की पहली निजी मानव अंतरिक्ष यात्रा का कमांडर बनने की घोषणा कर सबको चौंका दिया था. वह सितंबर 2021 में Inspiration4 स्पेसक्राफ्ट में सवार होकर अंतरिक्ष की यात्रा कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने तो कमाल कर दिया, खोज निकालीं ब्रह्मांड की सबसे पुरानी आकाशगंगाएं!
दुनिया की पहली निजी स्पेसवॉक
जेरेड इसाकमैन ने इसी साल दुनिया की पहली निजी स्पेसवॉक करने का तमगा हासिल किया है. वह Polaris Dawn के कमांडर के रूप में धरती से रिकॉर्ड दूरी पर पहुंचे और फिर स्पेसवॉक करके इतिहास रचा.
Explainer: धरती पर तो हम दौड़ लगाते हैं, अंतरिक्ष में चलना भी मुश्किल... फिर स्पेसवॉक कैसे करते हैं?
निजी जिंदगी की बात करें तो जेरेड इसाकमैन शादीशुदा हैं और उनकी दो बेटियां हैं. इसाकमैन धर्म से यहूदी हैं लेकिन धार्मिक झुकाव नहीं रखते.
ट्रंप ने हाल ही में मस्क और पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी को नए बनाए गए सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का नेतृत्वकर्ता बनाया था. खबरों के मुताबिक, यह विभाग सरकारी सीमाओं से बाहर काम करेगा.