धरती से टकराने वाला था एस्टेरॉयड, घुसते ही जलकर भस्म हो गया; देखें वीडियो
Asteroid Burns Up In Atmosphere: COWEPC5 नामक एस्टेरॉयड ने मंगलवार रात को पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश किया था. बेहद छोटे आकार का यह एस्टेरॉयड हवा के संपर्क में आते ही भस्म हो गया.
Asteroid News: एक छोटा सा एस्टेरॉयड मंगलवार रात को आसमान में जलकर भस्म हो गया. उत्तरी रूस के आकाश में इस एस्टेरॉयड को किसी आतिशबाजी की तरह रोशनी करते देखा गया. यह एस्टेरॉयड जिसे COWEPC5 कहा जा रहा है, का व्यास 70 सेंटीमीटर से भी कम था. यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) के मुताबिक, यह पृथ्वी से टकराने की राह पर था. हालांकि, यह टक्कर उसके लिए ही घातक साबित हुई. धरती को इससे किसी तरह के नुकसान का खतरा नहीं था. देखिए वह वीडियो, जब साइबेरिया के आसमान में यह एस्टेरॉयड जलकर भस्म हो गया:
ESA ने एक बयान में पुष्टि करते हुए कहा, 'मंगलवार शाम 5:15 बजे CET (सुबह 11:15 बजे ET) पर, उत्तरी साइबेरिया के आसमान में एक 'सुंदर आग का गोला' चमक उठा, जैसा कि रूस में याकूतिया के निवासियों ने देखा.'
NASA ने इस घटना को 'नुकसान न पहुंचाने वाला आग का गोला' करार दिया. इस एस्टेरॉयड को धरती के संपर्क में आने से 12 घंटे पहले ही डिटेक्ट किया गया था. NASA के अनुसार, इस एस्टेरॉयड को सबसे पहले एरिजोना यूनिवर्सिटी के बोक टेलीस्कोप ने देखा.
यह भी देखें: रूस के आसमान से आई वो जलती हुई चीज क्या थी? अगर बड़ा एस्टरॉयड आ जाए तो क्या होगा?
क्या होते हैं एस्टेरॉयड? कितने खतरनाक?
एस्टेरॉयड को हिंदी में क्षुद्रग्रह कहते हैं. इन्हें अक्सर 'मिनी प्लैनेट' या लघु ग्रह भी कहा जाता है. ये सौरमंडल के शुरुआती दौर के चट्टानी, वायुहीन अवशेष हैं जो लगभग 4.6 अरब वर्ष पहले हमारे सौरमंडल के प्रारंभिक निर्माण के दौरान बचे थे. अधिकांश एस्टेरॉयड, मेन एस्टेरॉयड बेल्ट के भीतर मंगल और बृहस्पति के बीच सूर्य की परिक्रमा करते हुए पाए जा सकते हैं. इनका आकार कुछ सेंटीमीटर से लेकर कई सौ मीटर या दसियों किलोमीटर तक हो सकता है. सबसे बड़ा एस्टेरॉयड Vesta है जो लगभग 530 किलोमीटर चौड़ा है.