स्पेस स्टेशन में टमाटर उगाए, सलाद काटी; चीनी एस्ट्रोनाट्स ने 6 महीने में और क्या-क्या किया?
Science News: अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि 192 दिन तक कक्षा में रहने के बाद तीनों अंतरिक्ष यात्रियों का स्वास्थ्य ठीक है और ‘शेनझोउ-18’ मानवयुक्त मिशन सफल रहा. शेनझोउ-18 के मिशन कमांडर गुआंगफू एक वर्ष से अधिक के संचयी अंतरिक्ष उड़ान समय वाले पहले चीनी अंतरिक्ष यात्री बन गए हैं.
Chinese astronauts returns on earth: निचली कक्षा में अंतरिक्ष स्टेशन विकसित करने के कार्य में छह महीने बिताने वाले तीन चीनी अंतरिक्ष यात्री सोमवार रात पृथ्वी पर सुरक्षित लौट आए. मानवयुक्त अंतरिक्ष अभियानों से जुड़ी चीनी एजेंसी ने यह जानकारी दी. अंतरिक्ष यात्री ये गुआंगफू, ली कांग और ली गुआंगसु को लेकर अंतरिक्ष यान ‘शेनझोउ-18’ का कैप्सूल रात 1:24 बजे (बीजिंग समयानुसार) उत्तरी चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में डोंगफेंग स्थल पर लैंड कर गया.
मिशन ‘शेनझोउ-18’ सफल
अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि 192 दिन तक कक्षा में रहने के बाद तीनों अंतरिक्ष यात्रियों का स्वास्थ्य ठीक है और ‘शेनझोउ-18’ मानवयुक्त मिशन सफल रहा. शेनझोउ-18 के मिशन कमांडर गुआंगफू एक वर्ष से अधिक के संचयी अंतरिक्ष उड़ान समय वाले पहले चीनी अंतरिक्ष यात्री बन गए हैं. उन्होंने एक चीनी अंतरिक्ष यात्री के रूप में कक्षा में सबसे लंबे समय तक रहने का नया रिकॉर्ड स्थापित किया है.
उन्होंने अक्टूबर 2021 से अप्रैल 2022 तक ‘शेनझोउ-13’ मिशन में अंतरिक्ष यात्री के रूप में कार्य किया था. गुआंगफू ने कहा, ‘‘चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने क्रमिक अभियानों में अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी है. मेरा मानना है कि निकट भविष्य में कक्षा में अवधि का रिकॉर्ड टूट जाएगा.’
चेरी टमाटर और सलाद पत्ता
वहीं, अन्य अंतरिक्ष यात्री ली गुआंगसु ने कहा कि उन्होंने चेरी टमाटर और सलाद पत्ता के रूप में दो प्रकार के पौधे उगाए तथा भोजन के लिए कुछ सलाद पत्ते काटे. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ली के हवाले से कहा, ‘अंतरिक्ष में ताजी सब्जियाँ खाने में सक्षम होना वास्तव में एक आशीर्वाद है. ये हरे पौधे हमारे व्यस्त कार्य में भी हरियाली की दमक और अच्छा उत्साह लेकर आए.’
चीन ने इस साल अप्रैल में ‘शेनझोउ-18’ मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण किया था. शिन्हुआ के अनुसार, अंतरिक्ष में रहने के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों ने विज्ञान से जुड़े दर्जनों प्रयोग किए. धरती पर लौटे तीनों अंतरिक्ष यात्रियों की जगह तीन अन्य यात्री 30 अक्टूबर को अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे जिनमें एक महिला भी शामिल है. चीन हर छह महीने में स्टेशन के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को बदलता रहता है. चीन ने अपना अंतरिक्ष स्टेशन तब बनाया जब उसे कथित तौर पर इस चिंता के कारण अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से बाहर कर दिया गया था कि उसका अंतरिक्ष कार्यक्रम उसकी सेना द्वारा संचालित किया जाता है. (इनपुट: भाषा)