Chinese rocket: जमीन से 500 किमी. दूर चकनाचूर हुआ चीनी रॉकेट, साइंटिस्ट भी नहीं समझ पाए कारण
Chinese rocket broken: लॉन्ग मार्च 6ए ने उत्तरी चीन के पहाड़ी ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से शाम 5:52 बजे उड़ान भरी थी. सैटेलाइट ने लॉन्च होने के बाद अपनी सटीक कक्षा में प्रवेश किया.
Chinese Rocket broken apart in low earth orbit: चीन ने हाल ही में देश के नए लॉन्ग मार्च 6ए रॉकेट के दूसरे प्रक्षेपण पर शुक्रवार (11 नवंबर) को युनहाई 3 पर्यावरण निगरानी सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा है. चीनी सैटेलाइट के सफल प्रक्षेपण के बाद एक अजीब घटना ने वैज्ञानिकों को दंग कर दिया है. सैटेलाइट को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित करने के बाद चीनी रॉकेट का चकनाचूर हो गया. रॉकेट के धवस्त होने कारणों के बारे में अभी तक वैज्ञानिकों के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा है.
लॉन्ग मार्च 6ए ने उत्तरी चीन के पहाड़ी ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से शाम 5:52 बजे उड़ान भरी थी. सैटेलाइट ने लॉन्च होने के बाद अपनी सटीक कक्षा में प्रवेश किया. एसएएसटी और चीनी राज्य मीडिया ने कहा है कि यह वायुमंडलीय और समुद्री पर्यावरण सर्वेक्षण, अंतरिक्ष पर्यावरण सर्वेक्षण, आपदा रोकथाम और वैज्ञानिक प्रयोग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
अब बात करते हैं चीन के इस अंतरिक्ष मिशन के उस हिस्से के बारे में जो योजना के अनुसार नहीं था. सैटेलाइट को छोड़ने के तुरंत बाद रॉकेट चकनाचूर हो गया. यह 50 से अधिक टुकड़ों में बंट गया. यूएस स्पेस फोर्स के 18वें स्पेस डिफेंस स्क्वाड्रन ने रविवार (13 नवंबर) को ट्विटर पर लॉन्ग मार्च 6ए अपर स्टेज के टूटने के बारे में जानकारी दी. स्क्वाड्रन ने कहा कि यह 310 मील से 435 मील (500 से 700 किमी) की अनुमानित ऊंचाई पर 50 से अधिक टुकड़ों में बंट गया.
रॉकेट अलग-अलग टुकड़े तेजी से गिर रहे हैं और तेजी से घूम रहे हैं, जैसे ही वे सूरज की रोशनी पकड़ते हैं, फ्लैश पैटर्न बनाते हैं. अभी यह साफ नहीं हुआ है कि रॉकेट के टुकड़े क्यों और कैसे हुए. क्या वो कक्षा में किसी ऐसी चीज से टकराया जिससे वह टूटा या फिर फ्यूल डंप के साथ कोई गड़बड़ी हुई है जिसकी वजह से विस्फोटक के साथ रॉकेट टुकड़ों में बंट गया. बता दें कि Yunhai 3 लॉन्च चीन का 2022 का 50 वां लॉन्च था. चीन निश्चित रूप से एक कैलेंडर वर्ष में 55 लॉन्च के अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तेजी से काम कर रहा है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर