Effects of Climate Change: पृथ्वी के घूमने की गति लगातार धीमी हो रही है. यह गति ही धरती पर हर दिन की लंबाई निर्धारित करती है. नई स्टडी के मुताबिक, घूर्णन गति के धीमा पड़ने से दिनों की लंबाई 'अभूतपूर्व' दर से बढ़ रही है. स्टडी में इस बदलाव को मानव-प्रेरित जलवायु परिवर्तन का प्रभाव बताया गया है. नए रिसर्च से संकेत मिलता है कि दिन की लंबाई पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव पहले से कहीं ज्यादा अहम हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिसर्च से पता चलता है कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण ध्रुवीय बर्फ तेजी से पिघल रही है. सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, आने वाली सदी में यह प्रवृत्ति और तेज होने की उम्मीद है क्योंकि इंसान लगातार ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन जारी रखे हुए है. अंतरराष्ट्रीय रिसर्चर्स के एक समूह ने 1900 से 2100 तक, 200 वर्षों पर एक स्टडी की ताकि दिन की लंबाई पर जलवायु परिवर्तन के असर की जांच की जा सके. 


20वीं सदी में जलवायु परिवर्तन के कारण समुद्र का जलस्तर बढ़ने से दिन की लंबाई में 0.3 से 1 मिलीसेकंड तक का अंतर आया. हालांकि, पिछले 20 वर्षों में रिसर्चर्स ने पाया कि दिन की लंबाई में हर शताब्दी में 1.33 मिलीसेकंड का इजाफा हुआ है, जो रिपोर्ट के अनुसार '20वीं सदी में किसी भी समय की तुलना में काफी अधिक है.'


PHOTOS: सूर्य नहीं किसी और चीज के चक्कर लगा रही पृथ्वी, सौरमंडल का 'सच' नहीं जानते होंगे आप!


'लगातार बदल रहा पृथ्वी का आकार'


ETH ज्यूरिख में असिस्टेंट प्रोफेसर और स्टडी के सह-लेखक बेनेडिक्ट सोजा ने बताया कि यह घटना कुछ ऐसी ही है जैसे 'जब कोई फिगर स्केटर पिरुएट करता है, तो वह पहले अपनी भुजाओं को शरीर के पास रखता है और फिर उन्हें फैलाता है.' सोजा ने कहा, 'शुरू में तेज घूर्णन धीमा हो जाता है क्योंकि द्रव्यमान घूर्णन अक्ष से दूर चले जाते हैं, जिससे भौतिक जड़त्व बढ़ जाता है.' Proceedings of the National Academy of Sciences में छपी स्टडी बताती है कि ग्रीनलैंड और अंटार्कटिका से बहता पानी भूमध्य रेखा के आसपास अधिक द्रव्यमान जोड़ता है. 


पृथ्वी, जिसे आमतौर पर एक गोला बताया जाता है, का आकार असल में 'चपटा गोलाकार' है जो भूमध्य रेखा के चारों ओर उभरा हुआ है. दैनिक ज्वार-भाटा, टेक्टोनिक प्लेटों के बहाव, तथा भूकंपों और ज्वालामुखियों के कारण होने वाले अचानक बदलावों के कारण पृथ्वी का आकार लगातार बदल रहा है.


यह भी पढ़ें: जिसके आविष्कारों से तबाही के कगार पर पहुंची दुनिया, कहानी सबसे खतरनाक इंजीनियर की


चंद्रमा नहीं, जलवायु परिवर्तन होगा अहम फैक्टर!


पृथ्वी की घूर्णन गति एक दिन में घंटों, मिनटों और सेकंडों की संख्या निर्धारित करती है. ऐतिहासिक रूप से, चंद्रमा का प्रभाव इसमें बदलाव का प्रमुख फैक्टर रहा है, जो पृथ्वी के महासागरों पर अपने गुरुत्वाकर्षण खिंचाव के माध्यम से प्रति शताब्दी कुछ मिलीसेकंड तक दिन को लंबा करता है.


बेनेडिक्ट सोजा के अनुसार, अगर ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन निरंतर जारी रहा, तो 'जलवायु परिवर्तन नया प्रमुख फैक्टर बन सकता है,' जो चंद्रमा के प्रभाव को पीछे छोड़ देगा.


धरतीवासियों पर क्या असर होगा?


दिन की अवधि में अंतर भले ही केवल कुछ मिलीसेकंड का है, इसका धरती पर व्यापक प्रभाव पड़ सकता है. नासा की जेट प्रपल्शन लैबोरेटरी (JPL) सुरेंद्र अधिकारी ने AFP को बताया कि इन बदलावों में जीपीएस नेविगेशन, वित्तीय लेनदेन और इंटरनेट ट्रैफिक में हस्तक्षेप करने की क्षमता है, क्योंकि इन सभी के लिए सटीक टाइमिंग जरूरी है.