Britain में एलियन जैसे Sea Creatures के जीवाश्म मिले, करोड़ों साल पहले रहस्यमयी आपदा में हुए थे दफन
वैज्ञानिकों के मुताबिक किसी रहस्यमयी आपदा के कारण इन जलीय जीवों का नाश हो गया. ये जीव खुद को बचाने की कोशिश कर रहे होंगे, लेकिन जिंदा दफन हो गए.
लंदन: ब्रिटेन के कॉस्वल्ड्स क्षेत्र में विलुप्त हो चुके जीवों के निशान मिले हैं. लाइमस्टोन क्वॉरी में एलियन जैसे Sea Creatures के जीवाश्म मिले हैं, जिन्हें देखकर वैज्ञानिक भी हैरान हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक, किसी रहस्यमयी आपदा के कारण इन जलीय जीवों का नाश हो गया.
जुरासिक काल के समुद्री जीव
लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुरातत्वविदों को यहां जीवाश्म का भंडार मिला है. यहां जुरासिक काल के समुद्री जीव दफन थे, जो आज एलियन जैसे लगने लगे हैं. यहां लाखों की संख्या में जलीय जीव मिले हैं, जो आज के जलीय जीवों स्टारफिश, सी क्यूकुंबर, सी अर्चन और सी लिलीज के पूर्वज हो सकते हैं. ये जलीय जीव (Invertebrate) होते हैं और इनकी रीढ़ की हड्डी नहीं होती.
ये भी पढ़ें: NASA ने फोटो शेयर कर बताई शनि के छल्लों की कहानी, आसमान में दिखेगा ऐसा नजारा
भूस्खलन की वजह से हुए दफन
ऐसा माना जा रहा है कि करीब 16.7 करोड़ साल पहले भूकंप जैसी घटना के बाद भूस्खलन में ये जीव दफन हो गए. जीवाश्म ढूंढने वाले नेविल होलिंगवर्थ और उनकी पत्नी सैली ने हाइक के दौरान ये खोज की है. पुरातत्वविद और लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में सीनियर क्यूरेटर टिम एविन के मुताबिक, ये जीव खुद को बचाने की कोशिश कर रहे होंगे, लेकिन जिंदा दफन हो गए.
समुद्र में बदलाव का दौर
हालांकि वैज्ञानिक यह नहीं बता सकते कि किस घटना के कारण ऐसा हुआ, लेकिन उनका ये कहना है कि इस तरह मिट्टी के नीचे दबने की जगह अगर ये सामान्य तरीके से मरे होते, तो इनके जीवाश्म नहीं मिल पाते. ये साइट जुरासिक काल (20-14.5 करोड़ साल पहले) की है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, उस वक्त समुद्र में बदलाव का दौर था. इनमें आधे से ज्यादा जलीय जीव ट्राऐसिक काल के आखिर में विनाशकारी घटना में खत्म हो गए.