Space View Of Earth: अंतरिक्ष से ऐसी दिखती है अपनी धरती! ISS का यह वीडियो रोमांच से भर देगा आपको
High Definition Video Of Earth: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) के इस वीडियो को अब तक हजारों यूजर लाइक कर चुके हैं. लोग इस वीडियो पर इंटरेस्टिंग कमेंट भी कर रहे हैं.
नई दिल्ली: स्पेस (Space) से हमारी धरती (Earth) कैसी लगती है, ये देखना हर किसी की ख्वाहिश होती है. इस बीच इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की, जो अब खूब वायरल (Viral Video) हो रही है. आप भी ये वीडियो (High Definition Video Of Earth) बार-बार देखना चाहेंगे.
स्पेस से ऐसी दिखती है धरती
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने आधिकारिक हैंडल पर ये वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, 'आराम से बैठिए और नजारे का लुत्फ लीजिए. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से धरती कैसी दिखती है, ये उसी का हाई-डेफिनेशन वीडियो है.'
लाखों लोग देख चुके हैं वीडियो
बता दें कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के इस वीडियो को अब तक 54 हजार से ज्यादा यूजर लाइक कर चुके हैं और लाखों लोग देख चुके हैं. लोग इस वीडियो पर इंटरेस्टिंग कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘Awesome, मुझे ये नजारा बहुत पसंद है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ISS अच्छा काम कर रहा है.’ इसके अलावा कई अन्य लोगों ने भी वीडियो देखकर खुशी जाहिर की.
ये भी पढ़ें- नई स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा, जानें बिल्ली के शरीर में कैसे हुई कोरोना की एंट्री
ISS के लिए क्रू की लॉन्चिंग
जान लें कि हाल ही में एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी SpaceX ने पहली बार रिसाइकल रॉकेट और अंतरिक्ष यान (Recycle Rocket Spacecraft) का इस्तेमाल करते हुए ISS के लिए अपने तीसरे क्रू (Crew) को लॉन्च किया था. इसकी मदद से अमेरिका (US), जापान (Japan) और फ्रांस (France) 4 एस्ट्रोनॉट (Astronaut) ISS की तरफ बढ़ रहे हैं.
गौरतलब है लॉन्चिंग के पहले क्रू मेंबर्स ने भी एक वीडियो शेयर किया था. जो खूब वायरल हुआ था. ISS ने बयान जारी करके कहा था कि क्रू मेंबर्स ने स्पेसक्राफ्ट में मस्ती की. उस वीडियो को भी 1.2 लाख से ज्यादा यूजर्स ने देखा था.
LIVE TV