नई दिल्ली: भारतीय मूल की भव्या लाल (Bhavya Lal) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने बड़ी जिम्मेदारी सैंपी है. भव्या लाल को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (NASA) का कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया गया है. आपको बता दें कि भारतीय मूल की भव्या इस वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन के अंतर्गत एजेंसी में परिवर्तन संबंधी कार्यों को देख रही हैं.


अंतरिक्ष क्षेत्र में भव्या का अद्भुत योगदान 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नासा ने अपने बयान में कहा है कि भव्या लाल के पास अभियांत्रिकी और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का अच्छा अनुभव है. वह साल 2005 से 2020 तक इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस एनालिसिस साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी इंस्टीट्यूट (Institute For Defense Analysis Science And Technology Policy Institute) में अनुसंधान की सक्रिय सदस्य भी रही हैं. अंतरिक्ष क्षेत्र में उनके योगदानों को देखते हुए उन्हें इस पद पर नामित किया गया है.


भारतीय मूल की साइंटिस्ट भव्या लाल


गौरतलब है कि भारतीय मूल की साइंटिस्ट भव्या लाल ने परमाणु इंजीनियरिंग (Nuclear Engineering) में विज्ञान और मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है. इसके साथ ही उन्होंने मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Massachusetts Institute Of Technology) से प्रौद्योगिकी और नीति में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की है. इसके बाद भव्या ने जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय से सार्वजनिक नीति और सार्वजनिक प्रशासन में डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त कीं.


ये भी पढ़ें- Doomsday Clock: विनाश के कगार पर है दुनिया! 'प्रलय की घड़ी' ने दिए खतरनाक संकेत


पहले से ही जुड़ी हैं नासा से 


आपको बता दें कि भव्या लाल पहले से ही अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (NASA) के साथ कई प्रोग्राम के माध्यम से जुड़ी हुई हैं. भव्या पहले नासा के प्रसिद्ध प्रोग्राम इनोवेटिव एडवांस्ड कॉन्सेप्ट्स प्रोग्राम और नासा एडवाइजरी काउंसिल की टेक्नोलॉजी, इनोवेशन एंड इंजीनियरिंग एडवाइजरी कमेटी की एक्सटर्नल काउंसिल मेंबर भी रह चुकी हैं. भव्या ने पांच नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, इंजीनियरिंग, और मेडिसिन समितियों में भी काम किया है, जिनमें से सबसे हाल ही में, स्पेस न्यूक्लियर प्रोपल्शन टेक्नोलॉजीज पर एक है जो इसी साल रिलीज होगा. 


विज्ञान से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV