इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के बाहर, अंतरिक्ष में 6 घंटे 40 मिनट तक क्या करते रहे रूसी एस्ट्रोनॉट? देखें वीडियो
Roscosmos Spacewalk 63 Video: रूसी अंतरिक्ष यात्रियों- एलेक्सी ओवचिनिन और इवान वैगनर ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से बाहर निकल अंतरिक्ष में 6 घंटे 40 मिनट तक चहलकदमी की. NASA ने वीडियो जारी किया है.
ISS Astronauts Spacewalk: रूस की रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री- एलेक्सी ओविचिनिन और इवान वैगनर, बुधवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से बाहर निकले. उनकी स्पेसवॉक भारतीय समयानुसार रात करीब पौने 9 बजे शुरू हुई. दोनों कॉस्मोनॉट्स को छह घंटे 40 मिनट अंतरिक्ष में बिताने हैं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने इस स्पेसवॉक का लाइव फुटेज जारी किया है.
यह अंतरिक्ष में Roscosmos की 63वीं स्पेसवॉक है. यह ओविचिन के लिए दूसरा और वैगनर के लिए पहला ऐसा अनुभव है. ओविचिन ने लाल धारियों वाला ओरलान स्पेससूट पहना है वैगनर ने नीली धारियों वाला स्पेससूट. यह स्पेस स्टेशन असेंबली, रखरखाव और अपग्रेड से जुड़ा 272वां स्पेसवॉक है.
स्पेसवॉक किसे कहते हैं?
बाहरी अंतरिक्ष में स्पेसक्राफ्ट से बाहर निकलकर की जाने वाली किसी भी गतिविधि को 'एक्स्ट्रावेहिकुलर एक्टविटी' (EVA) कहते हैं. स्पेसवॉक, EVA का हिस्सा है. नॉर्मल स्पेसवॉक में, एस्ट्रोनॉट एक खुले हैच के जरिए बाहर खड़ा होता है लेकिन पूरी तरह से स्पेसक्राफ्ट को नहीं छोड़ता. स्पेसवॉक दो तरह की होती हैं: टेदर्ड या अन-टेदर्ड. टेदर्ड स्पेसवॉक में एस्ट्रोनॉट्स के साथ एक केबल बंधी रहती है, अन-टेदर्ड में एस्ट्रोनॉट आजाद होता है.
यह भी पढ़ें: एक 'उलटा हुआ' ब्लैक होल! अब यह क्या बवाल है? NASA के वैज्ञानिकों की हैरान करने वाली खोज
अंतरिक्ष में क्या-क्या करेंगे दोनों एस्ट्रोनॉट?
दोनों अंतरिक्ष यात्री, स्पेस स्टेशन के पोइस्क एयरलॉक से बाहर निकलकर आकाशीय एक्स-रे स्रोतों और नए विद्युत कनेक्टर पैच पैनल की निगरानी के लिए डिजाइन किए गए एक प्रयोग पैकेज को स्थापित करेंगे. NASA के अनुसार, वे बुधवार की स्पेसवॉक के दौरान, कई पुराने प्रयोगों को भी हटाएंगे.
फिर दोनों अंतरिक्ष यात्री यूरोपीय रोबोटिक आर्मी के लिए एक कंट्रोल पैनल को ट्रांसफर करेंगे, जो Nauka मल्टीपरपज लैबोरेटरी मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है. रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री एलेक्सेंडर गोरबुनोव स्टेशन के अंदर से स्पेसवॉक के दौरान आर्म को ऑपरेट करेंगे.