नई दिल्‍ली: जी हां, आपने सही सुना। विंगस्‍पैन नाम की एक यूएस एयरोस्‍पेस टेक्‍नोलॉजी कंपनी ने स्‍काईडैक के लिए एक पेटेंट दाखिल किया है, जिसके तहत हवाई यात्रियों को इस बात की अनुमति दी जाएगी कि वे विमान के अंदर नहीं बल्कि ऊपर बैठकर डोम (बाहरी नजारा) ले सकेंगे।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यात्रियों को इसके लिए एलेवेटर और स्‍टेयरकेस की आवश्‍यकता होगी। जोकि एक बबल कैप्‍सूल की तरह दिखेगा। यह कैप्‍सूल पारदर्शी होगा। विमान के ऊपरी हिस्‍से में बैठकर यात्रियों को यहां से आसमान का अदभुत नजारा दिखेगा। हालांकि यह अभी प्रयोग के दौर में है। इसके निर्माताओं ने कहा कि यह डिजाइन निजी और कॉ‍मर्शियल विमानों में लगाया जा सकेगा। इसका निर्माण उसी तहर के मैटीरियल से किया जाएगा जोकि सुपरसोनिक फाइटर जेट में इस्‍तेमाल होता है।


अब इस बात की उम्‍मीद की जा रही है कि पेटेंट को अनुमति मिल जाए ताकि इस नई तकनीक का दुनिया आनंद उठा सके।


देखें वीडियो:-