UCAV Arrow: अब दुश्मनों की खैर नहीं! दुनिया का पहला मानवरहित सुपरसोनिक लड़ाकू ड्रोन लॉन्च, आवाज से भी तेज रफ्तार
UCAV Arrow: दुनिया का पहला ऐसा ड्रोन तैयार किया गया है जो सुपरसोनिक होगा यानी आवाज की रफ्तार से भी तेज उड़ेगा. और इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये मानवरहित होगा और जंग के मैदान में अहम भूमिका निभाएगा. पढ़ें पूरी खबर.
नई दिल्ली: सिंगापुर की केली एयरोस्पेस (Kelley Aerospace of Singapore) ने दुनिया का पहला सुपरसोनिक मानवरहित कॉम्बैट एरियल वीइकल (UCAV) लॉन्च किया है. इसकी कीमत है 1.6 करोड़ डॉलर या 117 करोड़ रुपये. इस जेट को Arrow नाम दिया गया है और यह आवाज की रफ्तार से भी तेज उड़ सकता है. यह Mach 2.1 यानी 2593 किलोमीटर प्रति की रफ्तार पकड़ सकता है.
ध्वनि से भी तेज रफ्तार
इसकी लॉन्च के मौके पर केली एयरोस्पेस के चीफ एग्जीक्यूटिव इयान लिम (Kelly Aerospace Chief Executive Ian Lim) ने बताया कि UAV कभी अपनी रफ्तार के लिए नहीं जाने जाते हैं. Arrow सुपरसोनिक UAV से रफ्तार और पहुंच की रुकावट को पार कर लिया गया है.
यूं उड़ाएगा दुश्मन के छक्के
UCAV में रेडार क्रॉस-सेक्शन और इंफ्रा -रेड सिग्नेचर है. इसे कॉम्बैट या रेकी के लिए इस्तेमाल के हिसाब से तैयार किया गया है. इसे विवाद वाले क्षेत्र या मिसाइल्स को भटकाने के लिए, दुश्मन के लड़ाकों का सामना करने के लिए या उनके संचार उपकरण (Communication Equipment) जाम करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका अधिकतम टेक-ऑफ वजन 16 हजार 800 किलोग्राम हो सकता है और यह 4,800 किमी से ज्यादा दूरी की उड़ान तय कर सकता है.
अब तक 100 से भी ज्यादा ऑर्डर
गौरतलब है कि कई सारे Arrow ड्रोन को पायलट वाले कॉम्बैट एयरक्राफ्ट से कंट्रोल किया जा सकता है जिससे वह जंग के मैदान में कई काम कर सकते हैं. इन्हें ग्राउंड स्टेशन से रिमोटली भी कंट्रोल किया जा सकता है. ये ड्रोन कार्बन फाइबर के एक शेल से बने हैं. इन्हें ड्रोन स्वॉर्म या फॉर्मेशन में भी उड़ाया जा सकता है. आमतौर पर दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को परेशान करने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है. केली एयरोस्पेस का कहना है कि उन्हें अब तक 100 से ज्यादा प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं.
विज्ञान से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV