Zero Shadow Day In India: दुनिया के कुछ इलाकों में बुधवार को एक अनूठी खगोलीय घटना घटेगी. कुछ मिनटों के लिए ही सही, सारी परछाइयां कहीं गायब हो जाएंगी. इसे Zero Shadow Day या शून्य छाया दिवस कहते हैं. भारत में ऐसा बेंगलुरु और उसी अक्षांशों पर मौजूद लोकेशंस पर होगा. बेंगलुरु में दोपहर 12.17 बजे से लेकर 12.23 बजे के बीच, जीरो शैडो डे होगा. इन 6 मिनटों के दौरान, किसी भी चीज की परछाई नहीं बनेगी. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि सूर्य हमारे सिर पर एकदम परफेक्ट लोकेशन पर मौजूद रहेगा. इससे वर्टिकल यानी खड़ी चीजों की कोई परछाई नहीं बनती. Zero Shadow Day हर साल दो  बार आता है. यह खगोलीय घटना कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच मौजूद इलाकों में होती है. बेंगलुरु में हर साल 24/25 अप्रैल और फिर 18 अगस्त को 'जीरो शैडो डे' पड़ता है. बेंगलुरु के अलावा कन्याकुमारी, भोपाल, हैदराबाद और मुंबई में भी यह घटना देखने को मिल सकती है. आइए, आपको Zero Shadow Day के पीछे की साइंस समझाते हैं.


Zero Shadow Day : शून्य छाया दिवस के पीछे का विज्ञान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के अनुसार, जीरो शैडो डे +23.5 और -23.5 डिग्री अक्षांशों के बीच के स्थानों में साल में दो बार होता है. जीरो शैडो डे तब होता है जब आसमान में सूर्य अपने चरम पर होता है. दूसरे शब्दों में, उस वक्त सूर्य किसी खास अक्षांश के ऊपर मौजूद होता है. इसकी वजह से सूर्य की किरणें 90 डिग्री के एंगल पर धरती से टकराती हैं. इससे खड़ी चीजों की परछाई खत्म हो जाती है.


केवल कर्क रेखा और मकर रेखा (लाल रंग में ) के बीच मौजूद इलाकों में ही 'जीरो शैडो डे' हो सकता है. (फोटो: विकिमीडिया कॉमन्स/KVDP)

जीरो शैडो डे एक अनूठी घटना है जो पृथ्वी के एक्सियल टिल्ट (अक्षीय झुकाव) और सूर्य के चारों तरफ ऑर्बिटल मोशन (कक्षीय गति) की वजह से होती है. यह पृथ्वी और सूर्य के बीच रिश्ते को जाहिर करने वाली एक अहम खगोलीय घटना है.


सूरज से 33 गुना बड़ा, पृथ्वी के करीब... हमारी गैलेक्सी का 'सबसे भारी' ब्लैक होल मिला


पृथ्वी अपने ऑर्बिटल प्लेन के मुकाबले धुरी पर करीब 23.5 डिग्री झुकी हुई है. इस झुकाव की वजह से आसमान में सूर्य की पोजीशन लगातार बदलती रहती है. पृथ्वी के इस झुकाव की वजह से ही मौसम बदलते हैं और दिन घटते-बढ़ते रहते हैं. यही झुकाव तय करता है कि किस समय पर सूर्य की सीधी रोशनी कहां पड़ेगी.