Brazilian wildcard Thomaz: अर्जेंटीना के छठे वरीय खिलाड़ी सेबस्टियन बेज ने स्थानीय पसंदीदा थोमाज बेलुची को 6-3, 6-2 से हराकर एटीपी 500 रियो टेनिस ओपन के अंतिम 16 में प्रवेश किया. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जॉकी क्लब ब्रासीलेरो के आउटडोर क्ले पर एक घंटे 35 मिनट में मैच जीतने के लिए बेज ने अपनी पहली सर्व पर 80 प्रतिशत अंक और दूसरे पर 65 प्रतिशत अंक जीते.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेबस्टियन बेज ने दिखाया खतरनाक खेल


बेलुची ने कहा, 'मुझे प्रशंसकों से बहुत प्यार मिला और मैंने उम्मीद से कहीं ज्यादा हासिल किया.' चार खिताब जीतने वाले और करियर में 2010 के दौरान रैंकिंग में 21वें पायदान पर मुकाम हासिल करने वाले 35 वर्षीय ब्राजीलियन ने कहा, 'आपके सामने खेलना और कई बार ब्राजील का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी. मुझे सिर्फ आपको धन्यवाद कहना है.'


थोमाज बेलुची को हराकर अंतिम 16 में बनाई जगह


बुधवार को खेले गए अन्य मुकाबलों में स्पेन के बर्नबे जपाटा मिरालेस ने जैम मुनार को 6-3, 7-5 से, बोलिविया के ह्यूगो डेलियन ने स्लोवाकिया के एलेक्स मोलकैन को 1-6, 6-2, 6-2 से और सर्ब दुसन लाजोविक ने अर्जेंटीना के डिएगो श्वाट्र्जमैन को 6-1, 6-4 से हराया.