नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने पर भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) को 20 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. सिंधु के अलावा ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बी.साई प्रणीत को पांच लाख रुपये की नकद पुरस्कार मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओलम्पिक रजत पदक विजेता सिंधु ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीत लिया.


बाई के अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरमा ने सिंधु को बधाई देते हुए कहा, "यह सप्ताह बैडमिंटन के लिए बहुत अच्छा रहा है. पीवी सिंधु अपने शानदार प्रदर्शन से विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी हैं."



सिंधु जहां विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी वहीं प्रणीत पुरुष एकल में 36 साल बाद ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने.


सरमा ने कहा, "यह भारतीय बैडमिंटन और पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है."


(इनपुट-आईएएनएस)