नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में 71,14,002 रुपये का योगदान दिया है. आईओए ने साथ ही सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों, राज्य ओलंपिक संघों और अन्य महासंघों तथा निकायों का भी आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना समर्थन और योगदान दिया है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईओए ने एक बयान में कहा, " इस चुनौतीपूर्ण समय में राष्ट्र की जरूरतों का समर्थन करने के लिए ओलंपिक परिवार का एक साथ आना, एक बार फिर से हमारे विश्वास को मजबूत करता है कि हम हमेशा खेल की सेवा करने और राष्ट्र को गौरवान्वित करने के लिए मजबूत बनते रहेंगे."


आईओए के अलावा हॉकी इंडिया और अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (AIFF) ने 25-25 लाख रुपये जबकि BCCI ने 51 करोड़ रुपये दिए हैं. भारत में कोरोनावायरस के अब तक 2000 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 53 लोगों की मौत हो चुकी है.
(इनपुट-आईएएनएस)