कुछ ऐसी होगी बेंगलुरु पिच, बल्लेबाज करेंगे रनों की बरसात!
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच पुणे में तीन दिन में ही खत्म हो गया था। इस मैच में भारत को 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पुणे टेस्ट की खराब पिच को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भी बीसीसीआई की जमकर खिंचाई की थी। पुणे के बाद अब बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच भी सुर्खियों में बनी हुई है। मैच शनिवार से खेला जाना है और उससे दो दिन पहले पिच को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।
बेंगलुरु : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच पुणे में तीन दिन में ही खत्म हो गया था। इस मैच में भारत को 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पुणे टेस्ट की खराब पिच को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भी बीसीसीआई की जमकर खिंचाई की थी। पुणे के बाद अब बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच भी सुर्खियों में बनी हुई है। मैच शनिवार से खेला जाना है और उससे दो दिन पहले पिच को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।
भारतीय टीम बेंगलुरु में बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर उतर सकती है। भारतीय टीम पहले की तरह पुणे में स्पिन के अनुकूल पिच पर ऑस्ट्रेलिया का सामना करने उतरी थी, लेकिन उसका दांव उल्टा पड़ गया था। पुणे टेस्ट में टीम इंडिया ओकीफ के जाल में फंस गई थी। ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज स्टीव ओकीफ ने दोनों पारियों में 6-6 विकेट चटकाते हुए दोनों पारियों में 105 और 107 रन पर समेट दी। इस गेंदबाज ने ही भारत को 333 रनों से हार झेलने पर मजबूर किया था। ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश अब बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर उतरने की हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने में दो दिन रह गए हैं और चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर घास की एक हल्की परत दिख रही है। हालांकि, एक छोर पर घास के बीच जमीन का एक पैच भी दिख रहा है, जो बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए ऑफ स्टंप के करीब है। खबरों की मानें तो ये भारतीय उपमहाद्वीप की चिर-परिचित अंदाज वाली बल्लेबाजी के अनुकूल धीमी पिच हो सकती है।