जन्मदिन विशेष : 10 कारण, जो आपको विराट कोहली का फैन बनाते हैं
करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुके विराट ने अपने खेल से तो लोगों को अपना फैन बनाया ही है, लेकिन विराट के शानदार खेल से इतर भी कुछ ऐसी बातें हैं, जो उनका फैन बनने को मजबूर कर देती हैं.
नई दिल्ली : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली रविवार यानि 5 नवंबर 2017 को को 29 साल के हो गए हैं. विराट कोहली आज क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसा नाम बन चुके हैं जो किसी के लिए भी अनसुना नहीं हो सकता. आज हर बच्चा उनके जैसा बनना चाहता है. हर मां-बाप अपने बच्चे को विराट की तरह कामयाब बनता देखना चाहते हैं. हर लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड में विराट जैसा स्टाइल देखना चाहती है. करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुके विराट ने अपने खेल से तो लोगों को अपना फैन बनाया ही है, लेकिन विराट के शानदार खेल से इतर भी कुछ ऐसी बातें हैं, जो उनका फैन बनने को मजबूर कर देती हैं.
1. विराट कोहली हमें सिखाते हैं कि स्वास्थ्य और फिटनेस कितनी जरुरी है. उनका कहना है- आराम का दिन धोखे का दिन होता है. कभी भी मेहनत करना नहीं छोड़ना चाहिए.
2. लव लाइफ : विराट कोहली अपनी लव लाइफ और अपने निजी रिश्तों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं. वह उनका सम्मान भी करना जानते हैं और सारी दुनिया के सामने उसे स्वीकार करना भी. जब तब आलोचकों को कड़ा जवाब देते हैं, जब कोई उनके पार्टनर के खिलाफ गलत बोलता है.
3. महिला दिवस के मौके पर अपनी मां और अपनी प्रेमिका दोनों को एक बराबरी का दर्जा देकर विराट ने एक बार फिर साबित किया कि वह सभी को एक नजर से देखते हैं.
4. बच्चों के साथ विराट कोहली बिल्कुल बच्चे जैसे हो जाते हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा, हरभजन सिंह की बेटी हिनाया, अपने भतीजे और दूसरे बच्चों के साथ विराट को अक्सर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.
5. सेल्फी लेने में भी कप्तान विराट कोहली का कोई जवाब नहीं है. विराट जब भी इंस्टाग्राम पर कोई तस्वीर शेयर करते हैं. इंटरनेट पर धमाल मच जाता है.
6. विराट कोहली एक शानदार खिलाड़ी के साथ बेहतरीन डांसर भी हैं. आप विराट को कई मौकों पर शानदार डांस करते हुए देख सकते हैं. खेल का मैदान हो या दोस्तों के साथ मस्ती, विराट हर महफिल में अपने डांस मूव से जान फूंक देते हैं.
7. विराट कोहली गायिकी में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं. एक बार मंच पर गाने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग और भी ज्यादा बढ़ी.
8. एक्टिंग के मामले में विराट कोहली अव्वल हैं. डब्समैश वीडियो में विराट का स्टाइल काफी नैचुलर रहता है.
9. सामाजिक मुद्दों पर भी विराट कोहली हमेशा आगे रहते हैं. वह ना केवल मदद करते हैं बल्कि समाज के दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं.
10. विराट कोहली जानवरों से बेहद प्यार करते हैं. वह अक्सर अपने पैट डॉग ब्रूनो के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
गौरतलब है कि महज 29 साल की उम्र में ही विराट कोहली क्रिकेट के सभी रिकॉर्ड बना रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी- 20 मैच में उन्होंने 7 हजार रनों का आंकड़ा छुआ. इससे पहले उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 9 हजार रन के आंकड़े को छुआ था, वहीं एकदिवसीय शतक लगाने के मामले में वो दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही वनडे सीरीज में अपने करियर का 32वां शतक जड़ा था. कोहली इस वक्त आईसीसी वनडे औरटी-20 रैंकिंग में नंबर एक पर हैं. साथ ही उनकी कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम भी नंबर एक के पायदान पर काबिज है.