जोहानिसबर्ग: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच दक्षिण अफ्रीका में 18 जुलाई को क्रिकेट फिर मैदान पर लौटेगा जब 24 टॉप खिलाड़ियों के साथ 3 टीमों का टूर्नामेंट खेला जाएगा. ये मैच पहले 27 जून को होना था लेकिन समय पर स्वास्थ्य दिशा निर्देशों संबंधी मंजूरी नहीं लिये जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (Cricket South Africa) ने बुधवार को ऐलान किया कि अब यह 18 जुलाई से खेला जायेगा जो दिवंगत राष्ट्रपति नेलसन मंडेला का जन्मदिन भी है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी जाक फाउल (Jacques Faul) ने एक बयान में कहा, ‘इस मैच को कराने के लिये नेलसन मंडेला दिवस से बेहतर कोई दिन नहीं हो सकता था क्योंकि इसका मुख्य मकसद कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित लोगों की मदद के लिये धन इकट्ठा करना है.’ दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी के बाद सीधे प्रसारित होने वाला यह पहला खेल आयोजन होगा.


यह भी पढ़ें- कोरोना काल के बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्लान, इस महीने जाएगी इंग्लैंड


‘थ्रीटी क्रिकेट’ (3TCricket) कहे जा रहे इस मैच का आयोजन सेंचुरियन में होगा लेकिन दर्शक मौजूद नहीं होंगे. 8-8 खिलाड़ियों की तीन टीमें होंगी लेकिन मैच एक ही होगा. हर टीम को 12 ओवर मिलेंगे और बाकी दोनों टीमें 6-6 ओवर डालेंगी. टीमों के कप्तान क्विंटोन डिकॉक, एबी डिविलियर्स और कैगिसो रबाडा होंगे.



खिलाड़ी 3 दिन पहले जमा होंगे और सभी की कोरोना वायरस जांच मैच से पहले और बाद में कराई जाएगी. इससे 5 दिन पहले ही सरकार ने समूहों में अभ्यास की इजाजत क्रिकेटरों को दे दी है. इस मैच के जरिए देश के टॉप क्रिकेटरों को लंबे समय बाद मैच अभ्यास मिलेगा और इससे चैरिटी के लिये रकम भी जुटाई जाएगी. घरेलू मैचों को फिर शुरू करने से पहले इस मैच को ट्रायल की तरह माना जा रहा है.
(इनपुट-भाषा)