INDvsNZ : ये भारतीय बल्लेबाज कहर बनकर टूटे हैं `कीवियों` पर
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. पहला मैच 22 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड एक दूसरे के साथ 1955 से खेल रहे हैं. एक समय था जब टीम इंडिया बड़ी टीमों के साथ संघर्ष करती दिखाई पड़ती थीं. पिछले छह दशकों में दोनों टीमों ने तीनों फॉर्मेट में एक दूसरे के साथ काफी क्रिकेट खेला है. तीनों ही फॉर्मेट में कुछ ऐसे भारतीय बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड आक्रमण की धज्जियां उड़ाई हैं. कुछ बल्लेबाजों को अपने पूरे करियर में कुछ गेंदबाज पीटने के लिए पसंदीदा होते हैं. वे उनके खिलाफ अधिक रन बनाना पसंद करते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ ज्यादा रन बनाने वाले पांच ऐसे बल्लेबाजों की चर्चा करते हैं, जिन्होंने सबसे अधिक रन बनाए हैं.
INDvsNZ : 17 साल के पृथ्वी शॉ ने छुड़ाए छक्के, वाह-वाह कर उठे 'कीवी'
मोहम्मद अजहरुद्दीन: पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को देश के सवश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है. अजहर ने अपने 14 साल के क्रिकेट करियर के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी रन बनाए हैं. 1985 से 1999 के बीच अजहर ने दो टेस्ट शतक, एक वनडे शतक और 10 अर्धशतक दोनों फॉर्मेट में लगाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ ही बड़ौदा में अजहर ने 1988 में 62 गेंदों में शतक बनाया था. यह आठ साल तक वनडे में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड बना रहा. टेस्ट मैच में, 1990 में ऑकलैंड में अजहर ने कीवी आक्रमण के खिलाफ शानदार 192 रनों की पारी खेली. टेस्ट और वन डे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अजहर का औसत 43.50 का रहा है. अजहर ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्हें न्यूजीलैंड की टीम जल्द से जल्द पवेलियन भेजने की इच्छा हमेशा रखती थी.
सुनील गावस्कर फिर सेलेक्टर पर भड़के, अब इस बात पर हुए नाराज
विराट कोहली: टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ उतना नहीं खेले हैं जितना दूसरे क्रिकेटर, लेकिन कोहली का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार रहा है. तीनों फॉर्मेट में खेले 9 मैचों की 11 पारियों में कोहली का औसत 65.22 रहा है. उनका स्ट्राइक रेट, 81.22 भी प्रभावशाली रहा है. 2014 में कोहली ने न्यूजीलैंड दौरे पर अपना पहला मैच खेलते हुए ही शतक लगाया. आज तक कोहली ने एक- एक शतक टेस्ट और वन डे में और तीन अर्धशतक न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाए हैं.
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने की हार्दिक पंड्या की तारीफ
वीरेंद्र सहवाग: क्रिकेट के दिग्गज वीरेंद्र सहवाग को भी न्यजूलैंड की गेंदबाजी काफी रास आती हैं. उन्होंने 11 साल के अपने क्रिकेट करियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 38 मैचों की 47 पारियों में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. सहवाग ने 47.33 की औसत से न्यूजीलैंड के खिलाफ रन बनाए हैं. क्रिकेट के सभी फॉरमेट में उनका स्ट्राइक रेट 96.38 का रहा है. सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 8 शतक लगाए हैं. इनमें से छह वन डे में हैं. साथ ही सहवाग ने 6 अर्धशतक भी जड़े हैं. 2001 में, सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलंबो में 69 गेंदों पर 100 रनों की एक यादगार पारी खेली थी. त्रिकोणीय सीरीज के दौरान खेली गई सहवाग की इस पारी ने टीम इंडिया के लिए फाइनल का रास्ता खोला था.
टीम इंडिया का ऐलान, फिर नहीं मिली अश्विन और जडेजा को एंट्री
सचिन तेंदुलकर: 1990 में क्राइस्टचर्च में खेले गये पहले ही मैच में सदी के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर न्यूजीलैंड के खिलाफ गोल्डन डक पर ही आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद सचिन ने यह नियम सा बना लिया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर करना है. टेस्ट और वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सचिन का औसत 46.45 रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सचिन ने कुल 9 शतक लगाए. इनमें से 5 वन डे में लगाए शतक हैं. सचिन ने 16 अर्धशतक भी न्यूजीलैंड के खिलाफ जमाए हैं. सचिन ने 1999 में अहमदाबाद में अपने करियर का पहला दोहरा शतक (219) भी न्यूजीलैंड के विरुद्ध ही लगाया. इसी साल सचिन ने 186 नाबाद की पारी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली. लंबे समय तक यह वन डे में सचिन का उच्चतम स्कोर रहा. सचिन ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने दो दशकों तक न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई हैं.
राहुल द्रविड़ः न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं राहुल द्रविड़. 13 साल के क्रिकेट करियर में राहुल द्रविड़ का न्यूजीलैंड के खिलाफ औसत 52.75 का रहा है. राहुल का करियर 1999 के न्यूजीलैंड दौरे पर अपने निखार पर था. इस दौरे पर राहुल ने टेस्ट मैचों में दो और वन डे में एक शतक लगाए. बाद में राहुल ने न्यजूलैंड के खिलाफचार टेस्ट शतक और एक वन डे शतक और जड़ा. इसके अलावा राहुल ने 11अर्धशतक भी न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाए. यही टीम है जिसके खिलाफ राहुल ने टेस्ट का अपना सर्वोच्च स्कोर, 222 और वन डे का उच्चतम स्कोर 153रन बनाए. 2010 में, नागपुर टेस्ट में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली अपनी अंतिम पारी में राहुल ने 191 रन बनाए. यह इस बात प्रमाण है कि उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को कभी नहीं छोड़ा.