India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय क्रिकेट के लिए एक भावुक पल आया. टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. वह मैच समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा के साथ आए और संन्यास के बारे में जानकारी देकर चले गए. इसके बाद रोहित ने सवालों का सामना किया. इसी बीच, एक सवाल पर वह फंस गए और उनका पुराना अंदाज देखने को मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गलती से गलती कर बैठे रोहित


प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से खिलाड़ी, साथी खिलाड़ी, उनके योगदान और उनके आसपास वरिष्ठ खिलाड़ियों की कमी के बारे में पूछा गया. अश्विन ने संन्यास ले लिया है, जबकि इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. अपने वरिष्ठ साथियों के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने बोलते हुए गलती से एक बड़ी गलती कर दी. 


ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच बड़ी घोषणा, अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, 14 साल के करियर का हुआ अंत


रोहित शर्मा ने क्या कहा?


अश्विन, रहाणे और पुजारा के बड़े तीन खिलाड़ियों की कमी के बारे में रिपोर्टर को जवाब देते हुए रोहित ने कहा, ''हम मुंबई में बहुत मिलते हैं. पुजारा बहुत गुप्त हैं, वह राजकोट में छिपकर रहते हैं. हम अक्सर नहीं मिलते हैं, लेकिन हम कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर मिलते हैं. लेकिन अश्विन भी, मुझे यकीन है कि वह अगले 1-2 सालों में आप लोगों के साथ रहेंगे. इसलिए हम उनसे मिलते रहेंगे. मुझे उनकी कमी खलेगी. देखिए, उनके पास बहुत अनुभव है. उन्होंने भारत के लिए बहुत सारे मैच जीते हैं. इसलिए, अगर आप अपने बाएं या दाएं देखना चाहें तो ये लोग वहां नहीं हैं.''


 



 


आप मेरे को मरवाओगे यार: रोहित


रोहित को फिर अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने हंसते हुए कहा, ''वैसे अजिंक्य रहाणे ने संन्यास नहीं लिया है. आप मेरे को मरवाओगे यार.'' रोहित को अचानक एहसास हुआ कि रहाणे ने अभी तक आधिकारिक रूप से संन्यास नहीं लिया है. उन्होंने कहा, ''मैं ऐसे कह रहा हूं जैसे तीनों ने संन्यास ले लिया है. पुजारा ने भी अपने संन्यास की घोषणा नहीं की है. आपने उन सभी के नाम एक साथ लिए इसलिए मैं कह रहा था. वे अभी यहां नहीं हैं, लेकिन मुझे नहीं पता वे अभी भी वापस आ सकते हैं, उनके लिए दरवाजा खुला है. केवल अश्विन अब नहीं है. मैं मर जाऊंगा, यार...''


ये भी पढ़ें: बारिश से भारत को मिला जीवनदान...ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ, अब 'बॉक्सिंग-डे' पर ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत


भारत ने बचाया था फॉलोऑन


ब्रिस्बेन के गाबा में नतीजा घोषित करने से पहले भी बारिश के चलते खेल रुका हुआ था और टीम इंडिया ने 275 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बगैर विकेट खोए 8 रन बना लिए थे. इससे पहले भारत की दूसरी पारी 260 रनों पर समेट दी थी. इस पारी में जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की अंतिम विकेट की साझेदारी के दम पर भारत ने फॉलोऑन बचाया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया था.