बाउचर ने बनाया डिविलियर्स की वापसी का प्लान, इस सीरीज से कर सकते हैं वापसी
दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि जो भी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं, उन्हें 1 जून को टीम के लिए उपलब्ध रहना होगा.
ब्लोमफोंटेन: दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) अपने देश के लिए जल्दी ही दोबारा खेलते दिख सकते हैं. दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड (South Africa) ने संन्यास ले चुके अपने इस क्रिकेटर की वापसी की योजना बना ली है. टीम के कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने डिविलियर्स की वापसी के लिए एक जून की डेडलाइन तय की है. 36 साल के डिविलियर्स ने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
एबी डिविलियर्स ने 23 मई 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि, वे आईपीएल जैसी लीग में खेलते रहे हैं. उन्होंने पिछले साल आईसीसी वनडे विश्व कप से पहले वापसी की इच्छा भी जताई थी. तब दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने उनका प्रस्ताव नकार दिया था. दक्षिण अफ्रीका का विश्व कप में खराब प्रदर्शन रहा. इसके बाद टीम के कोच से लेकर कप्तान तक बदल गए.
यह भी पढ़ें: 16 साल की भारतीय क्रिकेटर बनी दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज, बनाया रिकॉर्ड
टीम के नए कोच मार्क बाउचर चाहते हैं कि एबी टीम में फिर से लौट आएं. इसकी एक वड़ी वजह इस साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2020) भी है, जो अक्टूबर-नवंबर में होना है. बाउचर ने ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट cricket.com.au से कहा, ‘अभी आईपीएल (IPL 2020) होने वाला है, जो बड़ा टूर्नामेंट है. हम चाहते हैं कि खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लें. इसके बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए उपलब्ध रहना होगा.’
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा- मुझे देखकर हंसना बंद करो इमरान, मैं जानता हूं कि
मार्क बाउचर ने कहा, ‘हमें टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2020) से पहले कई मैच खेलने हैं. एक जून से हमें श्रीलंका का दौरा करना है. जो खिलाड़ी भी टीम में खेलना चाहते हैं, उन्हें इस दौरे के लिए उपलब्ध रहना होगा. यह अलग बात है कि हम उनमें से कितने खिलाड़ियों को टीम में चुनते हैं.’
इससे कुछ दिन पहले डिविलियर्स ने कहा था वे टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) खेलना चाहते हैं. इसके लिए वे टीम के कोच मार्क बाउचर और दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड के नए डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ से बात कर रहे हैं. अब मार्क बाउचर के बयान से यह साफ हो गया है कि यदि डिविलियर्स को विश्व कप खेलना है तो उन्हें श्रीलंका के खिलाफ एक जून से शुरू होने वाली सीरीज के लिए उपलब्ध रहना होगा.