नई दिल्ली: भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की तारीफ की है. साथ ही, उन्होंने कहा कि अनुभवी बल्लेबाज ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के पहले दिन उपकप्तानी से हटने के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है.


पहली पारी में दिखा रहाणे का दम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजिंक्य रहाणे ने सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) के पहले दिन शानदार शुरुआत की और वो रविवार का खेल खत्म होने तक 40 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान, उन्होंने 8 चौके लगाए और आखिरी सेशन के दौरान सेंचुरियन में केएल राहुल के साथ 73 रनों की अहम साझेदारी की.


यह भी पढ़ें- बल्लेबाजी के दौरान ये क्या बड़बड़ा रहे थे Ajinkya Rahane? कैमरे में कैद हुआ सबकुछ


अजिंक्य रहाणे को मिला अहम मौका


टीम में उनकी जगह सवालों के घेरे में थी, क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे (South Africa Tour) की अगुवाई में टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हटाए गए थे. हालांकि, टीम प्रबंधन ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर भरोसा जताया था और प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी.
 




'फायदेमंद रहा उपकप्तानी से हटना'


संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया, 'असल में कभी-कभी कुछ घटनाएं आपको राहत दे जाती है. ऐसा ही रहाणे के साथ हुआ है. उनको उपकप्तान से हटाए जाने के बाद उनका बोझ को थोड़ा कम हुआ है. उन्हें उपकप्तानी से हटाए जाने के बाद उन्होंने अभी तक अच्छी बल्लेबाजी की है. उन्होंने सभी खराब गेंदों पर बाउंड्री लगाई है.'
 




'रहाणे का स्टाइल द्रविड़ के जैसा'


संजय बांगर के मुताबिक, 'रहाणे अपनी पारी की शुरुआत तेज करना पसंद करते हैं. उनकी पारी राहुल द्रविड़ की पारी की शुरुआत करने के तरीके से काफी मिलता-जुलता है. क्योंकि वह पारी की शुरुआत में जल्द ही 20 रन बनाना पसंद करते थे ताकि उन पर दबाव न पड़े. यही कारण है कि रहाणे भी उनकी तरह एक तरह के पैटर्न से खेलते हैं. सभी पारियों में जहां वो कामयाब रहे हैं, उन्होंने कुछ इसी तरह से शुरुआत की है.'