Alastair Cook: सचिन तेंदुलकर के 15,921 टेस्ट रनों के लिए कभी सबसे बड़ा खतरा माने जाने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक को एक 15 साल के बॉलर ने धूल चटा दी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में गिने जाते थे. 


कभी सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए खतरा था ये बल्लेबाज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2018 में भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच के बाद एलिस्टेयर कुक ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. एलिस्टेयर कुक ने टेस्ट क्रिकेट में 45.35 की औसत से 12,472 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद हालांकि एलिस्टेयर कुक इंग्लैंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. 



अब 15 साल के बॉलर ने चटाई धूल


इंग्लैंड के एक लोकल मैच में एलिस्टेयर कुक को 15 साल के एक बॉलर ने क्लीन बोल्ड कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बॉलर का नाम स्केलटन बताया जा रहा है. यह मैच बेडफॉरशायर यंग फार्मर्स और पोट्टन टॉउन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया था.



भारत के खिलाफ खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच


एलिस्टेयर कुक ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2018 में भारत के खिलाफ खेला था. इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक ने भारत के खिलाफ अपनी आखिरी पारी में 147 रन बनाए. यह उनकी इंटरनेशनल स्तर पर अंतिम पारी भी थी.