लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने राजस्थान के कारोबारी से मांगे 5 करोड़, बोले- नहीं देने पर जान से मार देंगे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2591700

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने राजस्थान के कारोबारी से मांगे 5 करोड़, बोले- नहीं देने पर जान से मार देंगे

Rajasthan Crime: राजस्थान के कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी है. एक कपास व्यापारी को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर करोड़ों रुपये की फिरौती की मांगी. 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने राजस्थान के कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी है. यह घटना श्री गंगानगर जिले के श्री बिजयनगर इलाके की है. बिजयनगर इलाके में एक कपास व्यापारी को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर करोड़ों रुपये की फिरौती की मांग करने वाला फोन आया.

पुलिस ने बताया कि कारोबारी ने सोमवार देर रात थाने में शिकायत दर्ज करायी. हालांकि, पुलिस ने कारोबारी के नाम का खुलासा नहीं किया है. पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार रात व्हाट्सएप कॉल आया, जिस पर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा का सहयोगी बताया. पीड़ित ने बताया कि पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. 

 पुलिस ने बताया कि कारोबारी ने बताया कि उनके बेटे को भी धमकी भरा फोन आया था. इस संबंध में श्रीबिजयनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. धमकी के बाद कारोबारी के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

पिछले साल सितंबर में श्री गंगानगर के 'चक तीन ई छोटी' इलाके में व्यापारी श्योकत अली के घर पर फायरिंग हुई थी. आरोप है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी रोहित गोदारा की गैंग ने सुपारी पर इस फायरिंग को अंजाम दिया.

रोहित गोदारा के नाम पर कारोबारी से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. पिछले साल मई में उन्हें फोन पर धमकी दी गई थी. इसके बाद उन्हें 8 और कॉल आईं, लेकिन उन्होंने उनका जवाब नहीं दिया. 

Trending news