ACC Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का पहला मैच आज (30 अगस्त) खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें खेलेंगी. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से कुछ घंटे पहले एक टीम को अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव करना पड़ा है. एशिया कप 2023 के लिए टीम में अचानक 30 साल के एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है. इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल दिसंबर में भारत के खिलाफ खेला था. तब से ही ये खिलाड़ी टीम से बाहर चल रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अचानक टीम में शामिल किया गया ये खिलाड़ी


टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले बांग्लादेशी टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ओपनर लिटन दास (Liton Das) पूरे एशिया कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में लिटन दास की जगह 30 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज अनामुल हक बिजॉय (Anamul Haque Bijoy) को टीम में शामिल किया है, जो आज श्रीलंका में टीम में शामिल होने वाले हैं. अनामुल हक बिजॉय (Anamul Haque Bijoy) ने अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल दिसंबर में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेला था.


अनामुल हक बिजॉय के आंकड़े


अनामुल हक बिजॉय (Anamul Haque Bijoy) ने अभी तक बांग्लादेश के लिए 44 वनडे मैचों में 30.58 की औसत से पांच अर्धशतक और तीन शतक के साथ 1254 रन बनाए हैं. अनामुल हक बिजॉय बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम से जुड़ेंगे. वो मुश्फिकुर रहीम के बैकअप होंगे. वो बुधवार को ही टीम से जुड़ जाएंगे. चीफ सिलेक्टर मिन्हाजुल आबेदीन कहा, 'अनामुल घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और हमने बांग्लादेश टाइगर्स शेड्यूल में उन पर नजर रखी. वह हमेशा हमारे स्कीम ऑफ थिंग्स में थे.'


एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश का अपडेटेड स्क्वॉड-


शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, नईम शेख , शमीम हुसैन, तंजीद हसन तमीम, तंजीम हसन साकिब और अनामुल हक बिजॉय.