India vs South Africa ICC T20 World Cup 2022: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल की तरफ अपने कदम बढ़ाना चाहेगी. लेकिन इस मैच से पहले ही साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया ने जीतने के लिए बड़ी बात कही है. आइए जानते हैं, उसके बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनरिक नॉर्किया ने दिया ये बयान 


भारत के खिलाफ मैच से पहले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया कहते हैं, 'इस मैदान पर तेजी और उछाल दोनों है. यहां कुछ अलग या फैंसी करने की जरूरत नहीं है. बस बेसिक्स पर टिके रहो और जितना रोक सकते हो, उतना रन रोकने का प्रयास करो.'


डाल सकते हैं बाउंसर 


एनरिक नॉर्किया भी लगातार 150 किमी/घंटे की ऱफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं और उनका मुख्य हथियार शॉर्ट गेंद है. उन्होंने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि हमें भविष्य में कम से कम दो बाउंसर डालने की अनुमति मिलेगी. अभी फिलहाल एक ही बाउंसर है तो आपको इसका इस्तेमाल ध्यान से करना होता है. आप भावुक होकर कभी भी बाउंसर नहीं डाल सकते. कई बार यह देखने में अच्छा लगता है, लेकिन अगर आप सही समय पर इसका प्रयोग ना करें तो यह उतना प्रभावी नहीं होता है. हमें ऐसी परिस्थितियों में शांत रहना होता है.'


सर्वश्रेष्ठ है गेंदबाजी आक्रामण 


वह आगे कहते हैं, 'हमारा तेज गेंदबाजी क्रम फिलहाल इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ में से एक है और हमें अपने आप पर पूरा भरोसा है. हमारे गेंदबाजी क्रम में तेजी और विविधता है, इसके अलावा हमारे स्पिनर्स भी शानदार हैं. यह टीम काफी लंबे समय से एक साथ है और लगभग सभी खिलाड़ियों को पता है कि उनकी जगह कहां फिट होती है. यह एक बेहतरीन टीम है और मुझे उम्मीद है कि इस बार हम कप जीतेंगे.'


साउथ अफ्रीका उतार सकता है चार तेज गेंदबाज 


भारत के खिलाफ पर्थ की तेज पिच पर होने वाले मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम प्रबंधन चार तेज गेंदबाजों को उतार सकता है. इस पिच पर विश्व कप के तीन मुकाबले हुए हैं और मार्क वुड व हारिस रउफ जैसे तेज गेंदबाजों ने 150 किमी/घंटे के आंकड़े को पार किया है. इस मैदान पर पावरप्ले के दौरान गेंद स्विंग होती है और बल्लेबाजी आसान नहीं रहती. 


(इनपुट: आईएएनएस)


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर