India vs Afghanistan T20: टीम इंडिया के युवा पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के लिए पिछला साल उतार-चढ़ाव वाला रहा लेकिन इस तेज गेंदबाज ने मंगलवार को कहा कि हाल के मैचों में नई गेंद से गेंदबाजी करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा. अर्शदीप फिलहाल अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा हैं. भारतीय टीम ने 3 मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 मैच बेंगलुरु में 17 जनवरी को खेलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'कुछ उतार-चढ़ाव भी रहे'


अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा,‘पिछले 12 महीने मेरे लिए मिश्रित सफलता वाले रहे. मैंने कुछ मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे कुछ नया सीखने को मिला. इसके साथ कुछ उतार-चढ़ाव भी रहे.’


अर्शदीप का बड़ा खुलासा


इस तेज गेंदबाज ने कहा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में नई गेंद से गेंदबाजी करने से एक गेंदबाज के रूप में उनमें निखार आया. उन्होंने कहा कि हाल में मैंने नई गेंद से गेंदबाजी करनी शुरू की विशेष कर धीमी विकटों पर. पिछले मैच में मैंने विशेष कर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए कुछ नई वैरिएशन आजमाई जो कारगर रही.


खिलाड़ियों की भूमिकाएं तय


अर्शदीप ने कहा कि इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा. मैं अपने कौशल को निखारने पर ध्यान दे रहा हूं. टीम में भूमिका स्पष्ट होने के कारण उन्हें मदद मिली. उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों की भूमिकाएं तय हैं. एक गेंदबाज होने के नाते आप जानते हैं कि की आपको शुरू में या बीच के ओवरों में गेंदबाजी करनी पड़ेगी. जब भूमिका स्पष्ट होती है तो आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं.’


(एजेंसी इनपुट के साथ)