IND vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अर्शदीप सिंह बनेंगे नंबर-1! रोहित-विराट के बीच बादशाहत की जंग
अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम 20 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला सुपर-8 मुकाबले खेलेगी. इस मैच में अर्शदीप सिंह सिर्फ 1 विकेट लेते ही नंबर-1 बन जाएंगे. वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच बादशाहत की जंग होगी.
India vs Afghanistan T20 WC : रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए में दमदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-8 में जगह बनाई. भारत ने 4 में से तीन मैच खेले और सभी मैच जीत दर्ज की, जबकि आखिरी मैच बारिश के चलते धुल गया. सुपर-8 में टीम इंडिया की पहली टक्कर अफगानिस्तान से है. यह मैच 20 जून को वेस्टइंडीज के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में होगा. इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह एक विकेट लेते ही नंबर-1 बन जाएंगे. वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच बादशाहत की जंग होगी.
नंबर-1 बनने से 1 विकेट दूर अर्शदीप
अर्शदीप सिंह ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट चटकाए हैं. अर्शदीप सिंह अगर अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में एक और विकेट चटकाए में कामयाब हो गए तो वह भारत-अफगानिस्तान टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. अभी वह भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन और फरीद अहमद के बाद चौथे नंबर पर हैं. इन सभी गेंदबाजों ने 5-5 विकेट लिए हैं. अर्शदीप के नाम भी इतने ही विकेट हैं.
रोहित-विराट के बीच बादशाहत की जंग
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच आगामी मुकाबले में बादशाहत की जंग होगी. भारत-अफगानिस्तान टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट (201 रन) सबसे ऊपर हैं और रोहित (196 रन) दूसरे नंबर पर हैं. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ जिसका बल्ला चला वह पहले नंबर पर काबिज होगा. इसके अलावा रोहित और विराट के बीच टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने की जद्दोजहद होगी. हालांकि, विराट 1146 रन के साथ रोहित शर्मा (1031 रन) से काफी आगे हैं, लेकिन विराट का बल्ला पिछली तीन पारियों में शांत रहा है. ऐसे में देखना होगा अफगानिस्तान के खिलाफ किसका बल्ला बोलेगा.
आज तक हरा नहीं पाया अफगानिस्तान
बात करें अफगानिस्तान की तो आज तक यह टीम टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत को हराने में सफल नहीं रही है. आखिरी बार 2024 में ही दोनों टीमें आमने-सामने रही थीं. 3 मैचों की इस सीरीज को भारत ने 2-0 से अपने नाम किया था. मौजूदा टूर्नामेंट की बात करें तो अफगानिस्तान ने अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहते हुए सुपर-8 का टिकट कटाया. हालांकि, अफगानिस्तान को कम आंकना भारत के लिए बड़ा खतरा हो सकता है. इसलिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को संभलकर रहना होगा.