Ashwin: `IPL फाइनल के 5 दिन बाद शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप`, टीम इंडिया के शेड्यूल पर अश्विन ने जताई चिंता
T20 World Cup 2024: भारत को घरेलू जमीन पर वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारे हुए लगभग चार महीने हो गए हैं, लेकिन हार की बुरी यादें खिलाड़ियों और प्रशंसकों को अभी भी परेशान कर रही हैं.
T20 World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी अब आईपीएल की तैयारी में लग गए हैं. 22 मार्च से आईपीएल का 17वां सीजन शुरू होगा. उसके ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा. एक बार फिर टीम इंडिया के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में उतरेंगे और उनकी नजर 2013 के बाद पहली बार कोई खिताब जीतने पर होगी. हालांकि, इस बात का डर है कि कहीं आईपीएल की थकान अहम टूर्नामेंट में भारी न पड़ जाए. इस बात की ओर दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी इशारा किया है.
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया से दो फाइनल हारे
भारत को घरेलू जमीन पर वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारे हुए लगभग चार महीने हो गए हैं, लेकिन हार की बुरी यादें खिलाड़ियों और प्रशंसकों को अभी भी परेशान कर रही हैं. भारत टूर्नामेंट में एकमात्र अजेय टीम के रूप में फाइनल तक पहुंचा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल हार गया. इस हार ने भारत के ICC ट्रॉफी के सूखे को बढ़ा दिया. 2023 में भारत दो आईसीसी फाइनल हारा था और दोनों बार उसे ऑस्ट्रेलिया ने पराजित किया. वनडे वर्ल्ड कप से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में हार मिली थी.
अश्विन ने क्या कहा?
2023 में WTC फाइनल आईपीएल फाइनल के कुछ ही दिन बाद खेला गया था. इस साल भी इस लीग के बाद वेस्टइंडीज और यूएसए में टी20 वर्ल्ड कप होगा. हालांकि, आईपीएल 2024 के फाइनल की तारीख अभी सामने नहीं आई है. अश्विन ने भी स्वीकार किया कि टीम वास्तव में आईसीसी ट्रॉफी के सूखे का सामना कर रही है. उन्होंने कहा, ''हम वर्षों से आईसीसी ट्रॉफियां जीतने के लिए तरस रहे हैं और लगातार सेमीफाइनल या फाइनल में हार रहे हैं. यह एक और साल है जहां आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप आईपीएल फाइनल के बाद सिर्फ पांच दिन बाद होगा.''
भारत में ही होंगे आईपीएल के सभी मैच
हालांकि, आम चुनावों के कारण बीसीसीआई ने केवल पहले 21 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की है. भारत में आम चुनाव 19 अप्रैल 2024 से 1 जून 2024 तक होंगे. यह सात अलग-अलग चरणों में आयोजित किया जाएगा और परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे. अब बीसीसीआई जल्द ही टूर्नामेंट का बाकी शेड्यूल जारी कर सकता है. बीसीसीआई सचिव जय शाह और आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल के मुताबिक, बाकी मुकाबले भी भारत में ही आयोजित होंगे.