Ashwin: करियर के आखिरी दिन अश्विन को किसका कॉल आया? भारतीय स्टार ने शेयर किया स्क्रीन शॉट
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के तुरंत बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. इसी दिन (18 दिसंबर) उन्हें भारतीय क्रिकेट के दो महान दिग्गजों का कॉल आया, जिसका खुलासा अब इस पूर्व ऑफ स्पिनर ने किया है.
Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के तुरंत बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. इसी दिन (18 दिसंबर) उन्हें भारतीय क्रिकेट के दो महान दिग्गजों का कॉल आया, जिसका खुलासा अब इस पूर्व ऑफ स्पिनर ने किया है. अश्विन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने कॉल लॉग का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए कहा कि अगर 25 साल पहले कोई कहता कि भारतीय क्रिकेटर के रूप करियर के आखिरी दिन इन दो महान क्रिकेटर्स का फोन आएगा, तो मुझे हार्ट अटैक आ जाता.
इन दो महान क्रिकेटर्स का आया कॉल
अश्विन ने एक्स पर एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा, 'अगर कोई मुझे 25 साल पहले बताता कि मेरे पास एक स्मार्ट फोन होगा और भारतीय क्रिकेटर के तौर पर मेरे करियर के आखिरी दिन कॉल लॉग कुछ इस तरह होगा, तो मुझे तभी दिल का दौरा पड़ जाता. धन्यवाद सचिन सर और कपिल देव पाजी.' स्क्रीन शॉट में देखा जा सकता है कि भारत को पहले वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने अश्विन को व्हाट्सएप कॉल किया, जबकि सर्वकालिक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उन्हें फेसटाइम ऑडियो कॉल किया.
कपिल देव ने दिया था बयान
अश्विन के रिटायरमेंट के फैसले पर कपिल देव का हाल ही में एक बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा, 'अश्विन चला गया. काश मैं वहां होता, तो मैं उसे ऐसे नहीं जाने देता. मैं उसे बहुत सम्मान और खुशी के साथ विदा करता.'
सचिन तेंदुलकर ने किया लंबा पोस्ट
अश्विन को लेकर सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा था, 'अश्विन, मैं हमेशा से आपकी इस बात की तारीफ करता रहा हूं कि आप किस तरह से खेल को अपने दिमाग और दिल के साथ एकदम सही तालमेल के साथ खेलते हैं. कैरम बॉल को बेहतरीन तरीके से खेलने से लेकर महत्वपूर्ण रन बनाने तक, आपने हमेशा जीत का कोई न कोई रास्ता निकाल ही लिया. आपको एक होनहार प्रतिभा से भारत के सबसे बेहतरीन मैच विजेताओं में से एक बनते देखना अद्भुत रहा है. आपकी यात्रा से पता चलता है कि सच्ची महानता प्रयोग करने और विकसित होने से कभी न डरने में निहित है. आपकी विरासत सभी को प्रेरित करेगी. आपकी दूसरी पारी के लिए आपको शुभकामनाएं.'
अश्विन का ऐसा रहा करियर
अश्विन का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा. उन्होंने कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाए जिसने उनके सफल करियर में चार चांद लगाए. वह भारत के लिए अनिल कुंबले (619) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 106 टेस्ट मैचों में कुल 537 शिकार किए. 116 वनडे मैचों में इस दिग्गज ने 156 विकेट और और 65 टी20 में 72 विकेट चटकाए. सिर्फ बॉलिंग ही नहीं, अश्विन ने बल्ले से भी कमाल की पारियां खेलीं. खासकर टेस्ट में. उनके नाम 6 शतकों के साथ 3503 टेस्ट रन हैं. वनडे में 707 रन और टी20 में 184 रन बनाए. अश्विन के नाम टेस्ट में 37 फाइव विकेट हॉल है, जो कि किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा का रिकॉर्ड है. कुंबले (35 बार) को पीछे छोड़कर वह इस मामले में नंबर 1 बने.