India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 मैच का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे थे. ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. लेकिन इस मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला है जिसने सभी को हैरान कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत-पाकिस्तान मैच में पहली बार दिखा ऐसा मंजर!


कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के दौरान काफी खाली नजर आ रहा है. ऐसा बहुत कम होता है कि भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान मैदान खाली दिखाई दे. माना जा रहा है कि फैंस बारिश और शेड्यूल के विवाद से फैंस नाखुश हैं. पिछली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. इसी वजह से सुपर-4 में भारत बनाम पाक (India vs Pakistan) मैच के हजारों टिकट नहीं बिकें हैं.



बारिश की भेंट चढ़ा था पहला मैच


एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला गया था. लेकिन ये मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और खराब मौसम के चलते रद्द कर दिया गया था. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तान टीम बल्लेबाजी ही नहीं कर पाई थी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटा गया था. हालांकि इस बार भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है.


टीम इंडिया की प्लेइंग 11


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज.


पाकिस्तान की प्लेइंग 11-
 

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.