ACC Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में फिलहाल सुपर-4 के मैच खेले जा रहे हैं. टूर्नामेंट का 8वां मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. श्रीलंका ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि बांग्लादेश ने नासुम अहमद की जगह अफीफ हुसैन को जगह दी है. इस टूर्नामेंट के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. एक स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर घर लौटने वाला है.
 
एशिया कप के बीच टीम का साथ छोड़ेगा ये खिलाड़ी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एशिया कप 2023 के बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) घर लौटने वाले हैं. मुशफिकुर रहीम आज यानी 9 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के बाद स्वदेश लौट सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुशफिकुर की पत्नी प्रेग्नेंट हैं और वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए इस मैच के बाद बांग्लादेश लौट सकते हैं. उन्‍होंने इसकी जानकारी बांग्‍लादेश टीम मैनेजमेंट को भी दे दी है. अगर ऐसा हुआ तो वह एशिया कप सुपर-4 के अपने अगले भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.


बता दें बांग्‍लादेशी टीम के सूत्रों ने बीडीक्रिकटाइम से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि टीम के मुशफिकुर रहीम एशिया कप 2023 के सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने के बाद बांग्‍लादेश लौट सकते हैं. हालांकि टीम मैनेजमेंट ने अब तक उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है.


मुशफिकुर रहीम का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर


मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए अब तक कुल 443 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 489 पारियों में 14412 रन निकले हैं. रहीम ने टेस्ट क्रिकेट में 86 मैच खेलते हुए 159 पारियों में 38.29 की औसत से 5553, वनडे में 255 मैच खेलते हुए 237 पारियों में 37.16 की औसत से 7359 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 102 मैच खेलते हुए 93 पारियों में 19.23 की औसत से 1500 रन बनाए हैं.


एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश टीम का स्‍क्वॉड


शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, महेदी हसन, तनजीद हसन, तनजीम हसन साकिब, एनामुल हक.