Asia Cup: वर्ल्ड कप जीतने के बड़े-बड़े दावे करने वाली टीम की खुल गई पोल, एशिया कप में रही सबसे फिसड्डी!
IND vs BAN: भारतीय टीम को एशिया कप (Asia Cup-2023) के सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने हरा दिया. इस हार के बावजूद टीम इंडिया सुपर-4 राउंड की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही. वर्ल्ड कप जीतने का दावा करने वाली एक टीम इस राउंड में फिसड्डी साबित हुई.
Asia Cup 2023, Super-4 Points Table : भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप (Asia Cup-2023) के फाइनल में जगह बना रखी है जहां उसका सामना कल यानी रविवार 17 सितंबर को श्रीलंका से होगा. टीम इंडिया को सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने 6 रनों से हराया. इस हार के बावजूद टीम इंडिया सुपर-4 राउंड की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही. वर्ल्ड कप जीतने का दावा करने वाली पाकिस्तानी टीम इस राउंड में फिसड्डी साबित हुई.
बांग्लादेश को मिल गया फायदा
बांग्लादेश ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में शुक्रवार रात भारतीय टीम को 6 रन से मात दी. धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम को इस जीत से पॉइंट्स टेबल में फायदा मिला. भारत हार के बावजूद टॉप पर रहा. नंबर-2 पर श्रीलंका है जिससे फाइनल में भारत की भिड़ंत होनी है. वहीं, पाकिस्तान सबसे निचले पायदान पर रहा.
सबसे फिसड्डी पाकिस्तान!
पाकिस्तान को एशिया कप के सुपर-4 राउंड के अपने आखिरी मैच में भारत ने मात दी. इससे बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को तगड़ा नुकसान हुआ. पाकिस्तानी टीम का नेट रन रेट भारत के खिलाफ मिली 228 रनों से करारी हार के बाद माइनस में हो गया. श्रीलंका ने फिर पाकिस्तान को हराकर उसकी हालत ही खराब कर दी. इन 2 मैचों में हार के बाद पाकिस्तान का नेट रन रेट काफी गिर गया. सुपर-4 राउंड खत्म होते-होते पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच गया.
ऐसी रही पॉइंट्स टेबल
भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेश का नेट रन रेट पाकिस्तान से बेहतर हो गया. बांग्लादेश का नेट रन रेट -0.463 का है तो वहीं पाकिस्तान का -1.276. ऐसे में बाबर आजम की टीम सुपर-4 की सबसे फिसड्डी टीम साबित हुई. भारत सुपर-4 में एकमात्र ऐसी टीम है जिसका नेट रन रेट पॉजिटिव रहा. सुपर-4 राउंड खत्म होने के बाद भारत का नेट रन रेट +1.753 का है.
टीम | मैच | जीत | हार |
पॉइंट्स |
NRR |
भारत | 3 | 2 | 1 | 4 | +1.753 |
श्रीलंका | 3 | 2 | 1 | 4 | -0.141 |
बांग्लादेश | 3 | 1 | 2 | 2 | -0.463 |
पाकिस्तान | 3 | 1 | 2 | 2 | -1.276 |