Australia vs Afghanistan ICC T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को 4 रनों से हरा दिया. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 5 मुकाबलों में 3 जीत के बाद 7 अंक लेकर दूसरे ग्रुप-1 में पहले नंबर पर बनी हुई है, लेकिन सेमीफाइनल में जाने के लिए उसे इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले पर निर्भर रहना होगा. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान मैथ्यू वेड ने बड़ा बयान दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैथ्यू वेड ने दिया ये बयान 


मैथ्यू वेड ने मैच के बाद कहा, ‘हम आज रात यहां रुके रहेंगे और कल का मैच देखेंगे. हमें उलटफेर की उम्मीद है. हमने खुद को इस स्थिति में रखा है. हमने इस टूर्नामेंट में लचर शुरुआत की और उम्मीद है कि हमें उसका खामियाजा नहीं भुगतना पड़ेगा.’


इस खिलाड़ी को दिया आखिरी ओवर 


मैथ्यू वेड ने कहा, ‘हमने मार्कस स्टोइनिस को आखिरी ओवर दिया. किसी ऑलराउंडर को आखिरी ओवर देना मुश्किल फैसला था. मैंने IPL में उसे ऐसा करते हुए देखा था, लेकिन किसी भी पल पर मैं पूरी तरह से आश्वस्त नहीं था.’ अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने बीच के ओवरों में महत्वपूर्ण विकेट गंवाने को हार का कारण बताया. 


अफगानिस्तान ने की शानदार शुरुआत 


उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में क्रिकेट का अच्छा मैच था. उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन आखिरी ओवरों में फारुकी ने अच्छी गेंदबाजी की. हमने जिस तरह से पावर प्ले में शुरुआत की थी वह शानदार थी लेकिन हमने चार विकेट गंवा दिए जिससे बीच के ओवरों में हम पर दबाव बन गया था.’


ग्लेन मैक्सवेल की बढ़ी थी टेंशन 


ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि राशिद ने आखिरी ओवरों में उनकी चिंता बढ़ा दी थी. उन्होंने कहा, ‘अफगानिस्तान ने वास्तव में अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. हम उन्हें दबाव में लाने में सफल रहे थे लेकिन अंतिम क्षणों की तूफानी बल्लेबाजी से हम एक समय तनाव में आ गए थे.’


राशिद खान ने खेली तूफानी पारी 


राशिद खान ने मैच के अंतिम क्षणों में 23 गेंदों पर नाबाद 48 रन की धुआंधार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की पेशानी पर बल ला दिए थे. अफगानिस्तान को अंतिम ओवर में 22 रन की जरूरत थी. मार्कस स्टोइनिस के इस ओवर में राशिद ने दो चौके और एक छक्का लगाया. 


श्रीलंका की जीत जरूरी 


ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को सुपर-12 के अपने अंतिम मैच में अफगानिस्तान को चार रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीद बरकरार रखी हैं. अभी वह अंकतालिका में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड अभी तीसरे स्थान पर है और शनिवार को श्रीलंका पर जीत से वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. अगर इस मैच में श्रीलंका जीत दर्ज करता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जगह बना लेगा.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर